Current affairs quiz in hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में पीएम संग्रहालय और पुस्तकालय, G20 फिल्म फेस्टिवल, 'ग्राफीन-ऑरोरा प्रोग्राम से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. हाल ही में 'ग्राफीन-ऑरोरा प्रोग्राम किस मंत्रालय के सहयोग से लांच किया गया है?
(a) कृषि मंत्रालय
(b) इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय
2. केन्द्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने किस राज्य में 'ए-हेल्प' कार्यक्रम की शुरुआत की?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) गुजरात
3. इंग्लैंड के किस खिलाड़ी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है?
(a) मोईन अली
(b) बेन स्ट्रोक
(c) जेम्स एंडरसन
(d) स्टीवन फिन
4. हाल ही में भारत के किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक नए तारे की खोज की है?
(a) भारतीय ताराभौतिकी संस्थान
(b) सी-डैक
(c) भारतीय खगोल जीव विज्ञान अनुसंधान केंद्र
(d) इनमें से कोई नहीं
5. G20 फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) जयपुर
6. नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
(a) पीएम संग्रहालय और पुस्तकालय
(b) गांधी मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय
(c) पटेल संग्रहालय और पुस्तकालय
(d) इनमें से कोई नहीं
7. राष्ट्रपति ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कितने वीरता पुरस्कारों को स्वीकृति दी है?
(a) 76
(b) 77
(c) 78
(d) 79
उत्तर:-
1. (b) इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अलकेश कुमार शर्मा ने केरल के कोच्चि स्थित माकेर विलेज में आयोजित एक समारोह में 'ग्राफीन- ऑरोरा कार्यक्रम' (Graphene-Aurora Program) का शुभारंभ किया. यह प्रोग्राम डिजिटल यूनिवर्सिटी केरल, इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय और केरल सरकार के सहयोग से लांच किया गया है. इस प्रोग्राम के लिए 94.85 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इसकी मदद से उभरते ग्राफीन प्रौद्योगिकी और नवाचार इकोसिस्टम को बढ़ावा दिया जायेगा.
2. (d) गुजरात
केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला ने गुजरात राज्य में बांझपन शिविर के साथ-साथ 'ए-हेल्प' (Accredited Agent for Health and Extension of Livestock Production) कार्यक्रम की शुरुआत की. केन्द्रीय मंत्रालय ने 'पशुधन जागृति अभियान' के हिस्से के रूप में इस पहल की शुरुआत की है.
3. (d) स्टीवन फिन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन (Steven Finn) ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. वह घुटने की चोट के कारण बहुत समय से क्रिकेट से दूर थे. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट, 69 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 21 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने 2010-11 एशेज सीरीज के दौरान 14 विकेट हासिल किए थे, जिसे उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से जीत दर्ज की थी.
4. (a) भारतीय ताराभौतिकी संस्थान
बेंगलुरु स्थित भारतीय ताराभौतिकी संस्थान (IIA) के वैज्ञानिकों ने एक नए तारे की खोज की है. इस तारे को वैज्ञानिकों ने HE 1005-1439 नाम दिया है. वैज्ञानिकों ने इस नए तारे को कार्बन-इन्हांस्ड-मेटल-पुअर (CEMP) के रूप में वर्गीकृत किया है. तारे की रासायनिक संरचना का विश्लेषण करने के लिए सुबारू टेलीस्कोप (SUBARU telescope) से जुड़े स्पेक्ट्रोग्राफ (HDS) का उपयोग किया गया.
5. (c) नई दिल्ली
G20 फिल्म फेस्टिवल 16 अगस्त से नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. इस फेस्टिवल की शुरुआत सत्यजीत रे की पाथेर पांचाली (Pather Panchali) के साथ की गयी है. इस फेस्टिवल का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर और विदेश मंत्रालय के G20 सचिवालय द्वारा किया जा रहा है. इसका उद्घाटन अभिनेता विक्टर बनर्जी और भारत के G20 शेरपा अमिताभ कांत ने किया. यह फिल्म फेस्टिवल 2 सितंबर चलेगा.
6. (a) पीएम संग्रहालय और पुस्तकालय
नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी कर दिया गया है. नेहरू मेमोरियल संग्रहालय की स्थापना 1964 में नेहरू की 75वीं जयंती पर की गई थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में NMML सोसायटी की एक विशेष बैठक में यह फैसला लिया गया था.
7. (a) 76
राष्ट्रपति ने 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और सीएपीएफ कर्मियों के लिए नौ मरणोपरांत सहित 76 वीरता पुरस्कारों को स्वीकृति दी है. इनमें चार कीर्ति चक्र (मरणोपरांत), पांच मरणोपरांत सहित 11 शौर्य चक्र, दो बार टू सेना मेडल (वीरता), 52 सेना पदक (वीरता), 3 नौसेना पदक (वीरता) और चार वायु सेना पदक (वीरता) शामिल हैं.
No comments:
Post a Comment