happy raksha bandhan wishes 2023in hindi,
Happy Raksha Bandhan 2023: Wish Rakshabandhan festival with messages, quotes, SMS
Happy Raksha Bandhan 2023: Every year the festival of Rakshabandhan is celebrated on the full moon day of the month of Shravan.Raksha Bandhan or Rakhi is a festival celebrating the love and trust between brothers and sisters, in which the bond between brothers and sisters is tied by a thread of silk. This festival related to the love of brother and sister is celebrated every year in India with great enthusiasm and pomp for centuries. The festival of Raksha Bandhan is celebrated on the full moon day of the month of Sawan. On this day, sisters tie Rakhi to their brothers and take a promise from him to protect them. On this occasion, brothers give gifts to sisters. Celebrated as a symbol of affection and love between brothers and sisters, this festival is considered one of the major festivals of Hindus. To make this festival double special this year, brothers can share some special quotes for their sister on social media (Raksha Bandhan quotes for sister in Hindi) which can express your feelings towards each other.
Along with this, to make the festival of Raksha Bandhan doubly special, share Raksha Bandhan Wishes with your family members and siblings (Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye), Raksha Bandhan Quotes (Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi) and Raksha Bandhan Quotes. Raksha Bandhan wishes for sister in hindi
happy raksha bandhan wishes 2023in hindi,
रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है, जिसमें भाई अपनी बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है।
खुशियों का त्यौहार मिठाइयों की बरसात, हर बहन को अपने भाई और भाई को अपनी बहन का इंतज़ार क्योंकि ये है रक्षाबंधन का त्यौहार।
रेशम की डोरी हाथों में और माथे पर लगा है चंदन, सलामत रहे भाई हमारा, करते हैं प्रभु के आगे वंदन।
तोड़े से भी ना टूटे, यह ऐसा मन बंधन है। इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है। बहुत मजबूत होती है रेशमी धागे की पावन डोर, जीवनभर बांधे रखती है भाई- बहन के स्नेह की डोर।
भाई बहन की यारी सबसे प्यारी, हैप्पी राखी बंधन …
राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर, हैप्पी रक्षाबंधन।
Raksha Bandhan Quotes in Hindi |
दिल को छू लेने वाले रक्षाबंधन कोट्स
वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना, कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना, खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना, बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना…
Raksha Bandhan ki hardik subhkamanaye wishes in hindi
याद है हमारा वो बचपन , वो लड़ना, झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई – बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है, रक्षाबंधन का त्यौहार…Happy Raksha Bandhan
सुख की छाँव हो या गम की तपिश, मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो,या अंधकार, किनारा हो या बीच धार, बना रहे भाई तेरा-मेरा प्यार…Happy Raksha Bandhan
चंदन का टीका रेशम का धागा, सावन की सुगंध बारिश की फुहार, भाई की उम्मीद बहना का प्यार, मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहाररक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!…
खुश किसमत होती है वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है…Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Quotes for Sister in Hindi |
जैसा कि कहा जाता कि हर रिश्ते में गपशप और भावनाओं की अभिव्यक्ति अहम होती है, भाई बहन के लिए भी ये बात बिलकुल सच हैं। इस रिश्ते में बचपन वाली मिठास तो बहुत होती है, लेकिन एक दूसरे की अहमियत दूर रहते हुए भी जताने की जरूरत होती है। भाई राखी के त्योहार पर बहनों के लिए शायरी (raksha bandhan shayari for sister in hindi) (Raksha Bandhan Quotes in Hindi) के जरिए अपने मन की बात बहनों तक पहुंचा सकते हैं।
1. दुख के मौसम में बहन की आवाज सबसे मीठी होती है।- बेंजामिन डिसरायलिक
2. बहनों के प्यार को शब्दों की जरूरत नहीं होती है। यह यादों, स्मृति चिन्ह या प्रमाण पर नहीं चलता है। ये दिल की धड़कनों की तरह गहरा चलता है। ये एक नाड़ी की तरह हमेशा मौजूद है।- लिसा विंग
3. एक सच्ची बहन एक हजार दोस्तों के बराबर होती है। – मैरियन ऑकरमैन
4. जब बहनें कंधे से कंधा मिलाकर चले, तो किसकी हिम्मत जो हमारे खिलाफ खड़ा हो जाए।– पाम ब्राउन
5. जिंदगी के सफर में बहन जैसा कोई दोस्त नहीं होता”- क्रिस्टीना रोसेटी
6. एक बहन दिल के लिए एक उपहार है, आत्मा के लिए एक दोस्त है, जीवन के अर्थ के लिए सुनहरा धागा है।- इसाडोरा जेम्स
7. जीवन में ऐसी कोई स्थिति नहीं होती जिसमें बहन से बात करने के बाद मुझे आराम न मिले।- मैरी वर्ली मोंटेगु
8. क्योंकि शांत या तूफानी मौसम में बहन के समान कोई मित्र नहीं होता, कठिन मार्ग पर किसी को प्रसन्न करना, पथभ्रष्ट होने पर उसे संभालना, गिरने पर उठाना और खड़े रहने पर बल देना बहन ही करती है।- क्रिस्टीना रोसेटी
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi
Raksha Bandhan Quotes for Brother in Hindi | भाई के लिए रक्षाबंधन पर संदेश
भाई की अहमियत एक बहन और छोटा भाई ही समझता है। इनके आपसी प्रेम को सिर्फ ये ही गहराई तक समझ पाते हैं। माता-पिता से जो बातें भाई-बहन शेयर नहीं कर पाते हैं, वे आपस में शेयर करते हैं। ऐसे में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan in Hindi) के त्यौहार पर भाई के लिए रक्षाबंधन पर संदेश (Raksha Bandhan Quotes for Brother in Hindi) भेज कर उसे ये बताएं कि आपके जीवन में उनकी कितनी अहमियत है। यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं भाई के लिए रक्षाबंधन पर संदेश।
Raksha Bandhan Quotes for Brother in Hindi
भाई के लिए रक्षाबंधन पर संदेश
माना कि दोस्त भाई नहीं हो सकता है पर भाई दोस्त हो सकता है।
घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता है, भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है।
वो मेरी हिम्मत है, मेरा वो सहारा है। भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।
जमकर वो लड़ता है मुझसे, खूब वो मुझे सताता है, मगर मुसीबत जब भी पड़ती तो भाई दौड़ आता है।
हंसते रहें आप करोड़ों के बीच, चमकते रहे आप लाखों के बीच, रोशन रहे आप हज़ारों के बीच, जैसे चांद है इतने सितारों के बीच ….
डांटते भी हैं, समझाते भी हैं, बड़े भाई जान से ज्यादा चाहते भी हैं…
भाई तुम जियो हजारों साल, मिले कामयाबी तुम्हें हर बार। खुशियों की हो तुमपे बौछार, यही दुआ करते हैं हम बार- बार।
ईश्वर करे तुम्हें खुशियां हजार मिलें, जीवन तुम्हें खुशहाल मिले। रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले।
बिना मां- बाप के जिसने घर की सारी जिम्मेदारी निभाई है, मजबूत हौसलों से भरा है जो, कोई और नहीं वो मेरा भाई है।Happy Raksha Bandhan
भाई से ज्यादा न कोई मुझसे उलझता है और न कोई समझता है।
मैंने देखा है किसी को मेरे बारे में खुद से ज्यादा सोचते हुए, अपनी तकलीफ को भुला कर मेरी खुशहाली को देखते हुए, मानती हूं यह दुनिया है कसाई मगर मुझे क्या डर, जब साथ है मेरा भाई।Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Thoughts in Hindi
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं हिन्दी में
अगर एक बहन के पास एक भाई है, तो वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है।
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं, बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है, तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
अनोखा भी है, निराला भी है, तकरार भी है तो प्रेम भी है, बचपन की यादों का पिटारा है, भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan
येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ॥
बहन वो होती है जो माँ और दोस्त, दोनों बन कर भाई से रिश्ता निभाती है।
खुश किस्मत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
भाई वो होता है जो अपनी बहन का एक बाप की ज़िम्मेदारी और दोस्त सा बन ख्याल रखता है। Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
कहते हैं कि भाई-बहन कुदरती एक-दूसरे के सबसे खास फ्रेंड होते हैं। धरती पर आने के बाद भले वो अपने अलग-अलग दोस्त बनाते हैं। मगर दोनों का रिश्ता बेहद अटूट होता है और रक्षाबंधन
(raksha bandhan in hindi) का त्यौहार इस बात का सबूत होता है कि दोनों एक-दूसरे के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं। बहन भाई के रक्षा सूत्र बांधती है और बदले में भाई भी अपनी बहन को गिफ्ट देकर उसकी सुरक्षा का वचन देता है। तो इन बेहतरीन रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं (Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye) को भेजकर आप इस प्रेम की लौ को और ज्यादा प्रकाशमय बना सकते हैं।
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
आया राखी का त्यौहार, छाई खुशियों की बहार, एक रेशम की डोर से बांधा एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
साथ पले और साथ बढ़े हैं, खूब मिला बचपन में प्यार। भाई- बहन का प्यार बढ़ाने आया है यह त्यौहार।
चंदन की डोरी फूलों का हार, आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार, जिसमें झलकता है भाई- बहन का प्यार।
राखी धागा नहीं, भाई- बहन का प्यार है, भावपूर्ण प्रेम पर भरोसे का आधार है।
आज भी बहन जब रोटी बनाती है, अपनी पतली और मेरी मोटी बनाती है। यह उसका प्यार नहीं तो और क्या है।
जरूरत नहीं मुझे किसी भी दिखावे की, बस एक यह धागा तय नहीं कर सकता, गहराई हमारे प्यार की।
इस रिश्ते का बंधन बड़ा खास है, रेशम से बंधी एक मिठास है। जिन्हें मिलता है भाई- बहन का प्यार, दुनिया- जहान की खुशियां उसके पास हैं।
बहन चाहे सिर्फ प्यार- दुलार, नहीं मांगती बड़े उपहार, रिश्ता बना रहे सदियों तक, मिलें भाई को खुशियां हजार….
ब्लॉग में आगे हैं Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye Images जिन्हें आप अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं।
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye Images | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज
भाई-बहन के इस ख़ास प्यार भरे त्यौहार की शुभकामनाएं आप इमेज पर लिखे सुंदर कोट्स के जरिए भी भेज सकते हैं। नीचे हम दे रहें हैं Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye Images जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye Images | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज
Raksha Bandhan Quotes and images
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye Images | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye Images | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज
Raksha Bandhan Quotes and images
Raksha Bandhan Quotes in Hindi | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Raksha Bandhan Quotes on images
Raksha Bandhan Wishes in Hindi | हैप्पी रक्षा बंधन विशेष
भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार,रक्षाबंधन का इतिहास काफी पुराना है। बताया जाता है कि द्वापर युग में द्रौपदी ने भगवान श्रीकृष्ण की कलाई पर साड़ी के पल्लू की चीर बांधी थी, जो कौरवों से उसकी लाज बचाने का माध्यम बनी थी। उस घटना के बाद से ही रक्षा के प्रतीक स्वरूप में रक्षाबंधन त्यौहार (raksha bandhan ka tyohar) मनाया जाता है। आप भी अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधें और उन्हें रक्षाबंधन विशेष (Raksha Bandhan Wishes in Hindi) शेयर कर
No comments:
Post a Comment