महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से हराकर प्लेऑफ के टॉप टू में एंट्री कर ली है। 14 मुकाबलों में 8 जीत, 5 हार और 1 रद्द मुकाबले के साथ CSK के 17 अंक हो गए हैं। उसका नेट रनरेट +0.652 है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने 3 विकेट पर 223 रन बनाए थे। डेवोन कॉन्वे ने 87 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 79 रन की पारी खेली थी। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट गंवाकर 146 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए गेंद के साथ दीपक चाहर ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए। मथीशा पथिराना और महेश थीक्षणा को 2-2 विकेट मिले। DC के कप्तान वॉर्नर ने 86 रन बनाए। इस जीत के साथ ही चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। चेन्नई ने लीग स्टेज में 17 अंक हासिल किए हैं। अगर लखनऊ अपने अंतिम लीग मैच में कोलकाता को कम से कम 98 रनों से हराती, तो चेन्नई गुजरात के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में क्वालीफायर वन नहीं खेल पाती। LSG ऐसा कर पाने में नाकाम रही, इसलिए क्वालीफायर वन CSK vs GT होगा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत शानदार रही। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे की जोड़ी ने तेजी से रन बनाए और अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया। पावरप्ले में चेन्नई ने बिना कोई विकेट खोए 52 रन बना लिए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 12 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना किसी नुकसान के 117 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे ने भी 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। 14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 140 रन हो गया। 141 के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा। ऋतुराज गायकवाड़ 50 गेंद में 79 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाए। दरअसल चेतन साकरिया के 15वें ओवर की दूसरी शॉर्ट बॉल पर ऋतुराज के बल्ले का टॉप एज डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग फील्डर के हाथ चला गया।
195 रन के स्कोर पर चेन्नई की टीम का दूसरा विकेट गिरा। शिवम दुबे 9 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए। खलील अहमद ने उन्हें लॉन्गऑन पर ललित यादव के हाथों कैच कराया। 19वें ओवर की दूसरी गेंद नॉर्त्या ने धीमी गति से डाली। कॉन्वे लॉन्गऑन फील्डर को आसान कैच थमा बैठे। जडेजा ने 7 गेंद पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 20* रन बना दिए। धोनी 5 रन पर नाबाद रहे। 224 के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने 4.5 ओवर में 26 के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए। तुषार देशपांडे के दूसरे ओवर की तीसरी स्लॉट वाली गेंद पर पृथ्वी शॉ मिड ऑफ को कैच दे बैठे। पृथ्वी के खाते में आए 5 और दिल्ली को 5 के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। पांचवें ओवर में दीपक चाहर ने साल्ट और रूसो को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजकर रन चेज खत्म कर दिया।
5वें ओवर की चौथी गेंद पर साल्ट ने बल्ले का फेस जल्दी क्लोज कर दिया। कवर्स पर अजिंक्य रहाणे के हाथ आसान कैच चला गया। रूसो बैक ऑफ लेंथ गेंद पर बोल्ड हो गए। जडेजा के 11वें ओवर की पांचवीं गेंद फुल एंड वाइड थी। इसी गेंद पर यश धुल 15 गेंद में 13 रन बनाकर बैकवर्ड पॉइंट फील्डर को कैच दे बैठे। डेविड वॉर्नर 58 गेंद पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 86 रन बनाकर अकेले संघर्ष करते रहे। वॉर्नर आखिरकार पथिराना के 19वें ओवर की तीसरी धीमी गेंद पर लॉन्गऑन की दिशा में पकड़े गए। दिल्ली आखिरकार निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 146 रन बना सकी और 77 रनों से मैच हार गई। अपने सभी 14 लीग मैच खेलकर 9 हार और 5 जीत के साथ दिल्ली नौवें स्थान पर रही। ऋषभ पंत के बगैर यह टीम बेहद कमजोर नजर आई।
No comments:
Post a Comment