Video Of Day

Responsive Ads Here

Monday, May 8, 2023

Thanks to Rinku Singh's four on the last ball of the last over, Kolkata Knight Riders defeated Punjab Kings by 5 wickets.

लास्ट ओवर के लास्ट बॉल पर रिंकू सिंह के चौके की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 179 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता ने 5 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही KKR के 11 मैच में 10 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में यह टीम पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, PBKS भी 11 मैच में 10 अंक के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। इस मैच में पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने 3 और हर्षित राणा ने 2 विकेट लिए। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नीतीश राणा ने 51 और आंद्रे रसेल ने 42 रन बनाए। पंजाब के लिए राहुल चाहर ने 2 विकेट लिए। इस रिपोर्ट के अंत में कोलकाता की पारी के अंतिम ओवर का रोमांच जरूर पढ़िए। 

टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन के साथ प्रभसिमरन सिंह ने पारी की शुरुआत की। कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा ने पहला ओवर किया। धवन और प्रभसिमरन अच्छी लय में नजर आए। दो ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 21 रन हो गया। हर्षित राणा के दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर प्रभसिमरन ऑफ स्टंप के बाहर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने फ्लिक किया और लीडिंग एज विकेटकीपर गुरबाज के हाथ चला गया। प्रभसिमरन 3 चौकों की मदद से 8 गेंद पर 12 रन बनाकर चलते बने। 29 रन के स्कोर पर पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट गिर गया। हर्षित राणा के चौथे ओवर की चौथी गेंद वाइड आउटसाइड ऑफ थी। भानुका ने ड्राइव करने का प्रयास किया और विकेटकीपर को एज दे बैठे। वह 3 गेंद पर बगैर खाता खोले चलते बने। 

लगा कि दो झटकों के बाद पंजाब की पारी संभल जाएगी लेकिन 53 रन के स्कोर पर पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट भी गिर गया। लिविंगस्टोन वरुण चक्रवर्ती द्वारा डाले जा रहे पावरप्ले के अंतिम ओवर की तीसरी लेगब्रेक पर LBW हो गए। उन्होंने 9 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 15 रन बनाए। प्रभसिमरन के बाद एक और पंजाबी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सका। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में 3 विकेट खोकर 58 रन बनाए। 106 रन के स्कोर पर पंजाब किंग्स का चौथा विकेट गिरा। जितेश शर्मा 18 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के लगाए। दरअसल वरुण चक्रवर्ती ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर लेग ब्रेक को लेग कटर की तरह रिलीज किया। टप्पा खाने के बाद गेंद जितेश से दूर गई और महीन किनारा विकेटकीपर के दस्तानों में समा गया।

जितेश के वापस लौटने के ठीक बाद शिखर धवन ने 41 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 119 रन के स्कोर पर पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौट गई। शिखर धवन के रूप में पंजाब को पांचवां झटका लगा। नीतीश राणा ने उन्हें 15वें ओवर की चौथी गेंद पर टॉस्ड अप डिलीवरी के जरिए फ्लाइट में फंसाया, नतीजा शिखर डाउन द ग्राउंड शॉट खेलते हुए मिसटाइम कर बैठे और लॉन्गऑन पर खड़े वैभव अरोड़ा को कैच दे बैठे। धवन ने 47 गेंद में 57 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया। 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने ऋषि धवन को क्लीन बोल्ड कर दिया और पंजाब को 139 के स्कोर पर छठा झटका दे दिया। ऋषि ने 11 गेंद पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाए। टीम के स्कोर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी, तभी सुयश शर्मा के 18वें ओवर की दूसरी फ्लाइटेड गुगली आउटसाइड ऑफ पर सैम करन ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया। कनेक्शन ठीक हुआ नहीं और गेंद टॉप एज लेकर हवा में खड़ी हो गई। विकेटकीपर ने कैच पकड़ा। सैम सुपरफ्लॉप रहे और 9 गेंद खेलकर सिर्फ 4 रन बना सके। 

अंत में शाहरुख खान और हरप्रीत बरार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 तक पहुंचा दिया। शाहरुख ने 8 गेंद पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 21* रन ठोके, वही हरप्रीत 9 गेंद पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे। 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जेसन रॉय के साथ रहमनुल्ला गुरबाज ने पारी की शुरुआत की। पंजाब के लिए ऋषि धवन ने पहला ओवर किया। एक ओवर का खेल खत्म होने के बाद कोलकाता का स्कोर बिना किसी नुकसान के 5 रन रहा। 38 रन के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट गिरा। रहमनुल्लाह गुरबाज 12 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। नाथन एलिस ने पांचवें ओवर की चौथी गेंद धीमी गति से डाली और गुरबाज एक्रॉस खेलने के प्रयास में LBW करार दिए गए। पावरप्ले की समाप्ति के बाद कोलकाता का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन रहा।

64 रन के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा। जेसन रॉय 24 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए। हरप्रीत बरार ने उन्हें शाहरुख खान के हाथों डीप मिडविकेट पर कैच कराया। दरअसल बरार ने जेसन को शफल करते हुए देख लिया था और बदले में उन्होंने लेग स्टंप पर फुल लेंथ की डिलीवरी कर दी। जेसन रॉय बड़ा शॉट खेलने का प्रयास करते हुए टाइमिंग पूरी तरह मिस कर गए। 13 ओवर की समाप्ति के बाद कोलकाता का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन पहुंच गया। कप्तान नीतीश राणा ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला। यहां से KKR को जीतने के लिए 42 गेंद पर 71 रनों की दरकार थी। इसी बीच 115 रन के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट गिरा। वेंकटेश अय्यर 13 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो गए। वेंकटेश राहुल चाहर के 14वें ओवर की चौथी शॉर्ट बॉल को सीधा लॉन्गऑफ के हाथ में खेल बैठे। अय्यर ने 13 गेंद पर 11 रन बनाए। इस लम्हे में ईडन गार्डंस में पूरी तरह सन्नाटा पसर गया। 

कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। अब उनसे टीम के लिए मुकाबला फिनिश करने की उम्मीद की जा रही थी। तभी 124 रन के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट गिरा। कप्तान नीतीश राणा 38 गेंद में 51 रन बनाकर लौट गए। राहुल चाहर ने उन्हें 16वें ओवर की दूसरी गुगली पर स्विच हिट का प्रयास करते हुए नीतीश राणा को लियाम लिविंगस्टोन के हाथों लॉन्ग ऑफ की दिशा में कैच कराया। यहां से KKR को जीत के लिए 28 गेंद में 56 रनों की दरकार थी। आंद्रे रसेल बल्लेबाजी के लिए पहुंच चुके थे। 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन पहुंच गया क्योंकि आंद्रे रसेल के साथ मिलकर रिंकू सिंह ने पंजाब के गेंदबाजों का धागा खोल दिया। KKR को जीत के लिए अंतिम ओवर में 6 रन की दरकार थी। अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला। लंबे अरसे के बाद रसेल कोलकाता के लिए मुश्किल परिस्थितियों में परफॉर्म कर रहे थे। 

अर्शदीप ने पहली गेंद रसेल को बाउंसर डालकर बीट करा दी। दूसरी गेंद लो वाइड फुल टॉस...रसेल डीप पॉइंट की दिशा में खेलकर सिंगल भाग गए। तीसरी गेंद फुल टॉस थी लेकिन रिंकू सिंह डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में खेलकर सिर्फ 1 रन ले सके। चौथी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर लेंथ की थी। आंद्रे रसेल ने इसे एक्स्ट्राकवर के ऊपर चिप शॉट के तौर पर खेलकर 2 रन बटोर लिए। पांचवीं वाइड यॉर्कर को आंद्रे रसेल मिस कर गए लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने बाय के तौर पर रन भागने का फैसला किया। विकेटकीपर ने गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया और रसेल रन आउट हो गए। उन्होंने 23 गेंद पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। अब जीत के लिए 2 गेंद पर 2 रन की दरकार थी और रिंकू सिंह स्ट्राइक पर थे। बल्लेबाज को चेज करते हुए अर्शदीप सिंह ने फुलटॉस डाल दी और रिंकू सिंह ने कलाइयों के सहारे फ्लिक करते हुए गेंद को डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर 4 रन के लिए भेज दिया। रिंकू ने 10 गेंद पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए और फिर एक दफा लास्ट बॉल पर कोलकाता को जीत दिला दी। तूफानी पारी के लिए आंद्रे रसेल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
लास्ट ओवर के लास्ट बॉल पर रिंकू सिंह के चौके की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया है। 

No comments:

Post a Comment