प्रिंस शुभमन गिल की सेंचुरी किंग कोहली के शतक पर भारी पड़ गई और RCB 6 विकेट से मुकाबला हारकर IPL 2023 से बाहर हो गई। बेंगलुरु के क्वालिफिकेशन के लिए मुंबई इंडियंस का सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हारना जरूरी था। पर MI ने कैमरन ग्रीन की सेंचुरी के बूते 201 का टारगेट सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अब भी बेंगलुरु की किस्मत उसके अपने हाथ में थी। अगर RCB टेबल टॉपर GT को हरा देती, तो बेहतर रनरेट के आधार पर सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती। RCB को इस मस्ट विन मुकाबले में अच्छी शुरुआत मिली और उसने पावरप्ले में बगैर नुकसान 62 रन बना लिए। तभी नूर अहमद के आठवें ओवर की पहली गेंद को इनसाइड आउट ओवर एक्स्ट्रा कवर खेलने के प्रयास में फाफ के बल्ले का किनारा फर्स्ट स्लिप में चला गया। फाफ डु प्लेसिस 28 रन पर लौट गए और RCB को 67 पर पहला झटका लग गया।
राशिद खान के नवें ओवर की दूसरी गेंद पर 11 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल बोल्ड हो गए। नूर अहमद के 10वें ओवर में महिपाल लोमरोर भी स्टंप आउट हो गए। यहां से माइकल ब्रेसवेल ने जरूर 16 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 26 रन की पारी खेली, लेकिन मोहम्मद शमी की गेंद पर वह कॉट एंड बोल्ड हो गए। यश दयाल के 18वें ओवर की दूसरी डाउन द लेग गेंद को विकेटकीपर के हाथ खेलकर दिनेश कार्तिक गोल्डन डक बनाकर चलते बने। अब हुआ यह कि बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे विराट कोहली पर ही बतौर फिनिशर टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी आ गई। विराट ने 61 गेंद पर 13 चौकों और 1* छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 101 रन जड़ दीजिए। विराट ने अंतिम ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी की। RCB ने GT के सामने 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए।
198 के लक्ष्य के आगे मोहम्मद सिराज की गेंद पर पर्नेल ने कवर्स पर ऋद्धिमान साहा का कैच ऑफ द मैच पकड़ दिया। साहा ने बनाए 12 और गुजरात को 25 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और विजय शंकर ने 65 गेंद पर 123 रन जोड़ दिए। यही साझेदारी बेंगलुरु पर भारी पड़ गई। RCB का कोई भी गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों के सामने प्रभाव नहीं छोड़ सका। आखिरकार विजय कुमार की बैक ऑफ लेंथ गेंद को विजय शंकर मिडविकेट पर कोहली के हाथ खेल बैठे। विजय शंकर ने आउट होने से पहले 35 गेंद पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। अगले ही ओवर में दासुन शनाका को बगैर खाता खोले चलता कर हर्षल पटेल ने बेंगलुरु के खेमे में उम्मीदें जगा दीं। 15.3 ओवर की समाप्ति के बाद RCB का स्कोर 150/3 आउट हो गया। मोहम्मद सिराज के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर डीप मिडविकेट को कैच थमा कर डेविड मिलर भी 6 रन बनाकर लौट गए। 17.4 ओवर में स्कोर 171/4...!
अब तक तो बात दूसरे छोर से गिर रहे विकेटों की हो रही थी, लेकिन एक छोर से किंग कोहली की ही तरह प्रिंस शुभमन गिल लगातार मोर्चा संभाले हुए थे। वेन पार्नेल के 20वें ओवर की पहली स्लॉट वाली गेंद को डाउन द ग्राउंड छक्के के लिए भेजकर शुभमन गिल ने अपना शतक पूरा कर लिया और साथ ही मुकाबला गुजरात के नाम कर दिया। शुभमन गिल ने 52 गेंद पर 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 104* रनों की तूफानी पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। हार के बाद विराट की नम आंखें बता रही थीं कि उन्होंने अपनी तरफ से सब कर लिया, फिर भी टीम को प्लेऑफ में नहीं ले जा पाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जब तक अपनी लचर गेंदबाजी और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी फिक्स नहीं करेगी, IPL जीतने का उसका सपना अधूरा रहेगा।
No comments:
Post a Comment