मोहम्मद शमी ने दिल्ली के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट चटकाते हुए
पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है। IPL 2023 में अब शमी के नाम 9 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 17 विकेट हो गए हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मोहम्मद शमी ने पारी की पहली गेंद आउटसाइड ऑफ आउटस्विंगर डाली। फिलिप साल्ट ने बगैर किसी फीट मूवमेंट के ड्राइव खेलने का प्रयास किया और कवर्स पर खड़े डेविड मिलर को आसान सा कैच दे बैठे। मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के कारण साल्ट गोल्डन डक का शिकार हो गए।
मोहम्मद शमी के पास स्विंग है और जब वह गेंदबाजी करते हैं, तो बल्लेबाज चाह कर भी क्रीज में सुरक्षित नहीं रह पाता। 2 चौके की मदद से 8 रन बनाकर रूसो स्ट्राइक पर थे और तीसरा ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार थे। लग रहा था कि साल्ट पारी को संभाल लेंगे। मोहम्मद शमी ने पांचवीं गेंद गुड लेंथ डिलीवरी डाली और लेट मूवमेंट हासिल किया। रूसो ने अपना ऑफ स्टंप कवर करने के बाद कट करने का प्रयास किया, लेकिन लेट मूवमेंट के कारण बल्ले का मोटा किनारा विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के दस्तानों में चला गया। यह टी-20 मुकाबले में प्योर टेस्ट लेंथ वाली बॉलिंग थी।
Mohammed Shami |
पांचवें ओवर की पहली गेंद मोहम्मद शमी ने सीम पर डाली। मनीष पांडे ने बॉटम हैंड का प्रयोग करते हुए बड़ा शॉट खेलना चाहा। पर उनके बल्ले का बाहरी किनारा फिर एक दफा विकेटकीपर के हाथ चला गया। मनीष 4 गेंद पर सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओवर की अंतिम गेंद मोहम्मद शमी ने आउटसाइड ऑफ फुल लेंथ की डाली। टप्पा खाने के बाद गेंद आउटस्विंग के कारण बल्ले से दूर जा रही थी। प्रियम गर्ग ने बगैर पैरों के मूवमेंट के ड्राइव करने का नाकाम प्रयास किया और बदले में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने बल्ले का महीन किनारा पकड़ लिया। मोहम्मद शमी ने फिर एक दफा साबित कर दिया कि पावरप्ले में उनसे बेहतर फिलहाल विश्व क्रिकेट में दूसरा कोई तेज गेंदबाज नहीं है।
मोहम्मद शमी ने सिर्फ 2.8 की रन रेट के साथ 11 रन देते हुए 4 सफलता अर्जित की। इस IPL सीजन सिर्फ 9 मुकाबलों में उनका 17 विकेट चटका लेना बता रहा है कि मोहम्मद शमी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में आ चुके हैं। ODI वर्ल्ड कप वाले साल में मोहम्मद शमी का लय हासिल करना भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी खुशखबरी है। एक तरफ जहां टीम इंडिया के बड़े-बड़े तेज गेंदबाज चोटिल होकर अस्पताल में आराम फरमा रहे हैं, वहां मोहम्मद शमी अपनी खौफनाक तेज गेंदबाजी से तमाम बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा रहे हैं। उम्मीद है कि शमी वर्ल्ड कप में भी स्विंग का कहर बरपाएंगे, हिंदुस्तान को विश्व विजेता बनाएंगे।
No comments:
Post a Comment