Batting first Hyderabad scored 200 runs losing 5 wickets.
IPL 2023 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए। मुंबई ने 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। रात वाले मुकाबले में गुजरात ने बेंगलुरु को 6 विकेट से परास्त कर दिया। इसी के साथ RCB 14 अंकों के बूते छठे पायदान पर रह गई और 16 अंकों वाली मुंबई प्लेऑफ में पहुंच गई। सनराइजर्स की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी, मुंबई के लिए इस मुकाबले में जीतना ही एकमात्र विकल्प था। सिक्के की उछाल हिटमैन ने जीत ली और पलक झपकते ही गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रोहित को यकीन था कि चाहे स्कोरबोर्ड पर जो भी टारगेट हो, MI के बल्लेबाज उसका पीछा करने की क्षमता रखते हैं।
SRH ने विवरांत शर्मा और मयंक अग्रवाल के तौर पर नई सलामी जोड़ी को आजमाया। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में 53 रन बना दिए। साझेदारी 82 गेंदों में 140 रन की हो गई। मुंबई इंडियंस के फैंस अपनी टीम की लचर गेंदबाजी से पूरे सीजन परेशान रहे। अंतिम मुकाबले में भी उन्हें इससे कोई राहत नहीं मिली। वह तो भला हो आकाश मधवाल के 14वें ओवर की पांचवीं शॉर्ट पिच गेंद का, जिसे बगैर पोजीशन में आए पुल करने के प्रयास में विवरांत डीप मिडविकेट को कैच दे बैठे। जाने से पहले उन्होंने 47 गेंद पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। विवरांत ने अपनी बल्लेबाजी में क्लास दिखाया और अगले सीजन में वह सनराइजर्स की तरफ से बतौर सलामी बल्लेबाज खेल सकते हैं।
आकाश मधवाल ने मयंक अग्रवाल के खिलाफ 17वें ओवर की चौथी गेंद भी शॉर्ट पिच डिलीवरी डाली। मयंक पुल खेलने में जल्दबाजी कर बैठे और बल्ले का महीन किनारा विकेटकीपर ईशान के दस्तानों में चला गया। पूरे सीजन फ्लॉप रहने वाले मयंक ने आखिरी मुकाबले में 46 गेंद पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए। सलामी जोड़ी टूटने से पहले एक वक्त जो स्कोर 230 जाता नजर आ रहा था, वह 200 रनों पर रुक गया। आकाश मधवाल के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक्रॉस द लाइन स्लॉग करने के प्रयास में हेनरिक क्लासेन 13 गेंद पर 18 रन बनाकर बोल्ड हो गए। अगली ही गेंद पर यॉर्कर डालकर आकाश ने हैरी ब्रूक को बिना खाता खोले बोल्ड कर दिया। पिछली चार पारियों में तीसरी दफा हैरी शून्य पर आउट हुए। जहां मुंबई के बाकी गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे, वहां आकाश मधवाल ने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
जवाब में भुवनेश्वर कुमार के तीसरे ओवर की पांचवीं नकल बॉल को पुल करने के प्रयास में ईशान किशन 14 रन बनाकर चलते बने। MI के फैंस को थोड़ी निराशा हुई। पिछले मुकाबले में फर्स्ट डाउन सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन इसबार मुंबई ने कैमरन ग्रीन पर दांव खेला। ग्रीन ने 213 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद पर ताबड़तोड़ 100* रन बना दिए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से ठीक पहले हिटमैन भी फॉर्म में आ गए। रोहित ने 37 गेंद पर 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। हिटमैन का स्ट्राइक रेट 151 रहा। अपनी बेहतरीन पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक 11000 टी-20 रन और MI के लिए 5000 IPL रन पूरे कर लिए। रोहित और कैमरन ग्रीन ने दूसरे विकेट के लिए 60 गेंद पर 128 रन जोड़े। अंत में सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 25 रन बनाकर मुंबई को 12 गेंद बाकी रहते ही जीत दिला दी। जिस वक्त ग्रीन 99 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, सूर्यकुमार यादव ने सिंगल लेकर उन्हें शतक पूरा करने का भरपूर मौका दिया।
ग्राउंड पर आते ही मयंक डागर के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर जिस तरह एक्स्ट्राकवर के ऊपर से सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाया, वह इस खिलाड़ी की प्रचंड फॉर्म बताने के लिए काफी है। भुवनेश्वर कुमार के 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर सिंगल लेकर कैमरन ग्रीन ने मुंबई को लक्ष्य पर पहुंचाया और अपने T-20 करियर का पहला शतक जड़ दिया। 17.5 करोड़ रुपयों में बिककर IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बनने वाले ग्रीन मुंबई इंडियंस के तमाम फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे। रोहित शर्मा का वापस फॉर्म में आना तमाम क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी रही। उम्मीद है कि हिटमैन अब आने वाले तमाम मुकाबलों में यूं ही रंग जमाएंगे। भारत को पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और फिर ODI वर्ल्ड कप जिताएंगे।
No comments:
Post a Comment