Video Of Day

Responsive Ads Here

Wednesday, February 15, 2023

dharna Pradarshan डीह कथौली didarganj Azamgarh

कलेक्ट्रेट के बाहर कोटे की दुकान को लेकर विरोध प्रदर्शन करते . डीह कैथौली के ग्रामीण 

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। फूलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत डीह कथौली के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। डीएम को शिकायती पत्र देकर आवंटित कोटे की दुकान को निरस्त कर पुनः चुनाव कराए जाने की मांग किया।






कोटेदार के लिए डीह कथौली में किया धरना प्रदर्शन

ग्राम वासियों ने बताया कि बीते 13 फरवरी को सक्षम अधिकारियों द्वारा कोटे के चयन के लिए 
ग्राम वासियों को बुलाया गया था चयन के दौरान अनिल यादव के पक्ष में काफी संख्या में 
ग्राम वाशि खड़ा हुए थे। आरोप लगया कि सक्षम अधिकारियों ने अनिल को कोटे की दुकान आवंटित न करके जिसके पक्ष में कम लोग खड़े हुए उसको कोटे की दुकान को आवंटित कर दिया गया। मौके पर लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन अधिकारियों ने कुछ नहीं सुना। इसलिए फिर से गांव के कोटे की दुकान का निष्पक्ष चुनाव कराया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर संतोष यादव, सत्यम, राधवेंद्र, विशाल, केशव, चंद्रकला, ऊषा, शोभावती, गुलाबी, अमेरिका देवी, गीता, सरिता, सुमित्रा, किरन आदि मौजूद थे।
कलेक्ट्रेट के बाहर कोटे की दुकान को लेकर विरोध प्रदर्शन करते . डीह कैथौली के ग्रामीण संवाद

फूलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत डीह कथौली के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

dharna Pradarshan  डीह कथौली didarganj Azamgarh



No comments:

Post a Comment