Video Of Day

Responsive Ads Here

Tuesday, January 10, 2023

The death of a shepherd along with dozens of sheep after being cut by a train

ट्रेन से कटकर दर्जनों भेड़ सहित चरवाहे की मौत

#जौनपुर  औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड पर डोभी स्टेशन से तीन सौ मीटर दूर देवलासपुर गांव के सामने ट्रैक पार कराते समय छपरा सूरत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से इक्यावन भेड़ों सहित चरवाहे की दर्दनाक मौत हो गईं। वहीं पांच भेड़ें घायल हो गईं।साथ चरा रहे भाई व पुत्र बाल बाल बच गए।घटना की जानकारी होते ही सीओ,थानाध्यक्ष मय फोर्स पहुंच  कर शव को कब्जे में लेने के साथ ही कटी भेड़ों को ट्रैक से हटवाया।पुलिस शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही भेड़ों का पीएम पशु चिकित्सक से कराया।राजस्व टीम भी पहुंची व घटना की जानकारी ली खुज्झी गांव निवासी


 शिवपूजन पाल (60) 135 भेडों का पालन किए हुए हैं।सभी भेड़ों को प्रतिदिन भाई हरी पाल व पुत्र प्रभुपाल के साथ चराते थे।सोमवार करीब डेढ़ बजे भेड़ों को चराने के वास्ते औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड पर देवलासपुर गांव के सामने रेल ट्रक को पार करा रहे थे इसी दौरान सूरत जा रही छपरा सूरत एक्सप्रेस ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में भेड़ें आ गईं।भेड़ों को बचाने के चक्कर में शिवपूजन भी ट्रेन की चपेट में आ गए। इक्यावन भेड़ों संग उनकी भी कटकर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर सीओ गौरव शर्मा,थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह मय फोर्स पहुंच गए।भेड़ों को ट्रैक से हटवाने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।भेड़ों का पीएम पशु चिकित्सक डॉ. राधे मोहन से कराया गया।एसडीएम माज अख्तर,नायब तहसीलदार वीरेन्द्र यादव, अहमद अंसारी, लेखपाल नीलम के साथ पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया। 

No comments:

Post a Comment