तीसरा टी20 : भारत ने श्रीलंका को 91 रन से हराया, सीरीज 2-1 से अपने नाम की । भारत पिछले 6 साल से घर में एक भी T-20 सीरीज नहीं हारा, यह रिकॉर्ड बरकरार रहा।
राजकोट में तीसरे टी-20 मुकाबले के दौरान कैप्टन हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
5 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के के साथ राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 35 रन बनाया।
सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 51 गेंदों पर 112 रन* (9 छक्के और 7 चौके) बनाया।
भारत के 229 का लक्ष्य के सामने श्रीलंका की पूरी टीम 16.4 ओवरों में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया ने 91 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से
अर्शदीप सिंह - 3 विकेट
हार्दिक पंड्या - 2 विकेट
युजवेंद्र चहल - 2 विकेट
उमरान मलिक - 2 विकेट
अक्षर पटेल - 1 विकेट को मिला।
कोई भी दूर-दूर तक नहीं है उसके टक्कर में
कहां पड़े हो सूर्य कुमार यादव के चक्कर में ❤️
#आईएनडीवीएसएल | #SLvsIND
No comments:
Post a Comment