प्रयागराज माघ मेला के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें.
Special trains will run for Prayagraj Magh Mela.
12 से 20 जनवरी के बीच दोबारा चलेंगी ये ट्रेनें
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक इस संबंध में सीनियर मंडल प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि माघ मेले में शामिल होने वाली भारी भीड़ और वहां तक पहुंचने के लिए होने वाली असुविधाओं को देखते हुए, इस रुट पर निरस्त की गई ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों को 12 से 20 जनवरी के बीच दोबारा चलाया जा रहा है. इन ट्रेनों में मनवर संगम एक्सप्रेस ट्रेन, प्रयागराज संगम बस्ती एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम जौनपुर जंक्शन स्पेशल और प्रयागराज संगम हरिद्वार एक्सप्रेस को दोबारा चलाया जाएगा.
इस दिन प्रयागराज स्टेशन पर नॉनस्टॉप ट्रेनें भी रुकेंगी
मेला डेढ़ महीने तक चलने माघ में विशेष स्नान वाले दिनों जैसे संक्रांति (15 जनवरी), मौनी अमावस्या (21 जनवरी), बसंत पंचमी (26 जनवरी), माघी पूर्णिमा (5 फरवरी) और महाशिवरात्रि (18 फरवरी) के अवसर पर, प्रयागराज स्टेशनों पर नॉनस्टॉप ट्रेनों 2 मिनट तक रोका जाएगा. जिससे श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी से बचाया जा सके.
Magh Mela 2023 Trains: प्रयागराज माघ मेला के लिए रेलवे की खास तैयारी, चलाई जाएंगी स्पेशल गाड़ियां, यहां देखें लिस्ट
Magh Mela 2023 Trains: प्रयागराज माघ मेला के लिए रेलवे की खास तैयारी, चलाई जाएंगी स्पेशल गाड़ियां, यहां देखें लिस्ट
Prayagraj में Magh Mela 2023 के लिए रेलवे ने कई जगहों से विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है. उधर, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 2,800 बसें और चलाने का फैसला किया है.
प्रयागराज माघ मेला के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें.
उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में माघ मेले के लिए तैयारियां जारी हैं. एक ओर जहां प्रदेश सरकार सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में माघ मेला में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर अहम फैसले लिए हैं. इस बीच रेलवे ने कई जगहों से विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है. उधर, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 2,800 बसें और चलाने का फैसला किया है.
आइए हम आपको उन रेलगाड़ियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो प्रयागराज के अंतर्गत अलग-अलग स्टेशनों से रवाना होंगी
माघ मेला विशेष गाड़ी सं-05109/05110 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस, 05109 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 5, 14, 20 व 25 जनवरी, 4 और 17 फरवरी को बनारस से 22.30 बजे छूटकर भूल्लनपुर से 22.36 बजे, हरदत्तपुर से 22.43 बजे, राजातालाब से 22.56 बजे, बहेरवा हाल्ट से 23.04 बजे, निगतपुर से 23.09 बजे, कछवांरोड 23.17 बजे, कटका से 23.26 बजे, माधोसिंह से 23.45 बजे, अहिमनपुर से 23.52 बजे, अलमऊ हाल्ट से 23.58 बजे, दूसरे दिन ज्ञानपुर रोड से 00.13 बजे, सरायजगदीश से 00.22 बजे, जंगीगंज से 00.27 बजे, अतरौरा हाल्ट से 00.34 बजे, भिटी से 00.45 बजे, हंडिया खास से 00.59 बजे, सैदाबाद से 01.08 बजे, रामनाथपुर से 01.18 बजे व झूंसी से 01.48 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 02.20 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में मिलेंगी ये गाड़ियां
05110 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 6, 15, 21 व 26 जनवरी और 5 व 18 फरवरी को प्रयागराज रामबाग से 07.20 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 07.45 बजे, रामनाथपुर से 07.58 बजे, सैदाबाद से 08.09 बजे, हंडिया खास से 08.17 बजे, भिटी से 08.26 बजे, अतरौरा हाल्ट से 08.33 बजे, जंगीगंज से 08.40 बजे, सराय जगदीश से 08.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09.03 बजे, अलमऊ हाल्ट से 09.11 बजे, अहिमनपुर से 09.17 बजे, माधोसिंह से 09.33 बजे, कटका से 09.42 बजे, कछवांरोड से 09.51 बजे, निगतपुर से 10.04 बजे, बहेरवा हाल्ट से 10.10 बजे, राजातालाब से 10.17 बजे, हरदत्तरपुर से 10.30 बजे व भूल्लनपुर से 10.41 बजे छूटकर बनारस 11.00 बजे पहुंचेगी. इन गाड़ियों में एसएलआर/डीके 02 च सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 कोच सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे.
इसके अलावा माघ मेला विशेष गाड़ी सं-05111/05112 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस 05111 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 6, 15, 21 व 26 जनवरी और 5 व 18 फरवरी को बनारस से 14.50 बजे छूटकर भूल्लनपुर से 14.53 बजे, हरदत्तपुर से 15.00 बजे, राजा तालाब से 15.08 बजे, बहेरवा हाल्ट से 15.16 बजे, निगतपुर से 15.30 बजे, कछवारोड 15.44 बजे, कटका से 15.53 बजे, माधोसिंह से 16.02 बजे, अहिमनपुर से 16.09 बजे, अलमऊ हाल्ट से 16.15 बजे, ज्ञानपुर रोड से 16.22 बजे, सराय जगदीश से 16.31 बजे, जंगीगंज से 16.36 बजे, अतरौरा से 16.43 बजे, भिटी से 16.59 बजे, हंडिया खास से 17.00 बजे, सैदाबाद से 17.07 बजे, रामनाथपुर से 17.17 बजे व झूंसी से 17.33 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 18.00 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में
05112 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 6, 15, 21, 26 जनवरी और 5 व 18 फरवरी को प्रयागराज रामबाग से 11.00 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 11.25 बजे, रामनाथपुर से 11.34 बजे, सैदाबाद से 11.45 बजे, हंडिया खास से 11.53 बजे, भिटी से 12.13 बजे, अतरौरा से 12.20 बजे, जंगीगंज से 12.27 बजे, सराय जगदीश से 12.32 बजे, ज्ञानपुर रोड से 12.40 बजे, अलमऊ हाल्ट से 12.48 बजे, अहिमनपुर से 12.54 बजे, माधोसिंह से 13.00 बजे, कटका से 13.09 बजे, कछवांरोड से 13.18 बजे, निगतपुर से 13.26 बजे, बहेरवा हाल्ट से 13.32 बजे, राजातालाब से 13.39 बजे, हरदत्तरपुर से 13.47 बजे तथा भूल्लनपुर से 13.55 बजे छूटकर बनारस 14.15 बजे पहुंचेगी. इन गाड़ियों में एसएलआर के 2 व सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 कोच सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे.
माघ मेला विशेष गाड़ी सं-05113/05114 भटनी-प्रयागराज रामबाग-भटनी 05113 भटनी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 20 जनवरी को भटनी से 20.45 बजे प्रस्थान कर सलेमपुर से 20.58 बजे, बेल्थरारोड से 21.17 बजे, किड़िहरापुर से 21.30 बजे, मऊ से 22.05 बजे, दुल्लहपुर से 22.24 बजे, जखनिया से 22.34 बजे, सादात 22.57 बजे, औंड़िहार जं. 22.30 बजे, दूसरे दिन सारनाथ से 00.02 बजे, वाराणसी सिटी से 00.20 बजे, वाराणसी जं. से 00.40 बजे, बनारस से 00.55 बजे, माधोसिंह से 01.28 बजे, ज्ञानपुर रोड से 01.48 बजे, हडिया खास से 02.15 बजे तथा झूंसी से 03.00 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 03.25 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 05114 प्रयागराज रामबाग-भटनी अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 21जनवरी को प्रयागराज रामबाग से 09.20 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 09.40 बजे, हडिया खास से 10.03 बजे, ज्ञानपुर रोड से 10.25 बजे, माधोंसिंह से 10.40 बजे, बनारस से 11.45 बजे, वाराणसी जं. से 12.05 बजे, वाराणसी सिटी 12.20 बजे, सारनाथ से 12.30 बजे, औंड़िहार जं. 12.55 बजे, सादात से 13.14 बजे, जखनिया से 13.25 बजे, दुल्लहपुर से 13.55 बजे, मऊ जं. से 13.59 बजे, किड़िहरापुर से 14.18 बजे, बेलथरा रोड से 14.31 बजे, सलेमपुर से 14.50 बजे बजे छूटकर भटनी 15.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 10, एसएलआर/डी के 2 कोच सहित 12 कोच लगेंगे.
गोरखपुर से मिलेंगी ये गाड़ी
माघ मेला विशेष गाड़ी सं-05115/05116 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर 05115 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 20 जनवरी को गोरखपुर से 16.00 बजे प्रस्थान कर चौरीचौरा से 16.44 बजे, देवरिया सदर से 17.30 बजे, भटनी से 18.20 बजे, सलेमपुर से 18.34 बजे, बेलथरारोड से 19.03 बजे, किड़िहरापुर से 19.24 बजे, इंदारा से 19.41 बजे, मऊ से 20.15 बजे, दुल्लहपुर से 20.30 बजे, जखनिया से 20.50 बजे, सादात 21.10 बजे, औंड़िहार जं. 21.32 बजे, सारनाथ से 22.00 बजे, वाराणसी सिटी से 22.15 बजे, वाराणसी जं. से 22.35 बजे, बनारस से 22.50 बजे, माधोसिंह से 23.22 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.35 बजे, दूसरे दिन हडिया खास से 00.10 बजे व झूंसी से 01.25 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 02.00 बजे पहुंचेगी.
Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने 3 महीने के लिए रद्द कर दीं ये ट्रेनें, कोहरे के बीच कई गाड़ियां प्रभावित, देखें लिस्ट
Railway Cancelled Trains: सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, साथ ही कई ट्रेनों के परिचालन में भी बदलाव किया गया है. 1 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक चलनी वाली कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. आइए जानते हैं इन ट्रेनों का शेड्यूल.ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है. सर्दियों में कोहरे के बीच कई ट्रेनों प्रभावित होती हैं. ऐसे में रेलवे ने कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों को 3 महीने के लिए रद्द करने का फैसला किया है. जबकि कई के परिचालन में बदलाव किया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कोहरे के बीच रेल परिचालन में 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है तो कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
Trains fully cancelled: ये 12 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
गाड़ी सं. 13309 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस - 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल रहेगी.
गाड़ी सं. 13310 प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस - 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल रहेगी.
गाड़ी सं. 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस - 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल रहेगी
गाड़ी सं. 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस - 02.12.22 से 01.03.23 तक कैंसिल रहेगी.
गाड़ी सं. 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस - 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल रहेगी.
गाड़ी सं. 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस - 02.12.22 से 01.03.23 तक कैंसिल रहेगी
गाड़ी सं. 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस - 05.12.22 से 27.02.23 तक कैंसिल रहेगी.
गाड़ी सं. 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस - 07.12.22 से 01.03.23 तक कैंसिल रहेगी.
गाड़ी सं. 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्स. - 02.12.22 से 24.02.23 तक कैंसिल रहेगी.
गाड़ी सं. 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्स. - 04.12.22 से 26.02.23 तक कैंसिल रहेगी.
गाड़ी सं. 13343/13345 वाराणसी-सिंगरौली/शक्तिनगर एक्स.- 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल रहेगी
प्रयागराज से चलाया जाएगा ट्रेन
S. No.
Train no.
From
To
Train name
Restoration W.E.F.
1
14308
BE
PYGS
11/01/2023
BE-PYGS Exp.
12/01/2023
2
04383
PYGS
JNU
PYGS-JNU PSPC
3
04384
JNU
PYGS
12/01/2023
JNU-PYGS PSPC
13/01/2023
4
14231
PYGS
BST
MANWAR SANGAM Exp.
13/01/2023
5
14232
BST
PYGS
MANWAR SANGAM Exp
6
14307
PYGS
BE
PYGS-BE Exp.
14/01/2023
12/01/2023
7
14229
PYGS
HW
PYGS-HW Exp.
13/01/2023
8 00
14230
HW
PYGS
HW-PYGS Exp.
No comments:
Post a Comment