जौनपुर: लाइन बाजार पुलिस टीम ने 05 अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार,
कब्जे से चोरी की 09 मोटरसाइकिल बरामद,
जौनपुर। अजय साहनी, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में, डा0 संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्री कुलदीप गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में श्री आदेश त्यागी, प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनबाजार मय हमराह पीलीकोठी तिराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग के दौरान नाथुपुर की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर दो दो व्यक्ति तथा एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चलाते हुए आये। इन मोटरसाइकिल सवारों को रूकने का इशारा किया गया तो वापस मुङकर भागना चाहे की आपस में टकराकर गिर पङे जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकङ लिया गया।
पकङे गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया व वाहन का प्रपत्र मांगा गया तो नही दिखा सके। कङाई से पूछताछ करने पर बताए की साहब हम लोग जौनपुर में अलग अलग जगह से इन गाङियों की चोरी किये हैं तथा बेचने जा रहे थे कि आप लोगों ने पकङ लिया।
लाइन बाजार पुलिस टीम ने 05 अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार, |
कङाई से पूछताछ पर बताये कि श्यामनारायण दुबे के घर पर 06 चोरी के मोटरसाइकिल छिपाकर रखे हैं तथा गोविन्द और चैनू निषाद के पास भी कुछ मोटरसाइकिल रखा हुआ है। पकङे गये व्यक्तियों के बातों पर विश्वास करके हम पुलिस वाले श्यामनारायण दूबे के घर पर आये जहाँ से 06 मोटरसाइकिल बरामद हुआ। अभियुक्तगण को उनके अपराध का बोध कराकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.श्याम नारायण दूबे पुत्र धर्मनाथ दूबे नि0ग्राम घुरहुरपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर।
2.शनि पाठक पुत्र राजनारायण पाठक नि0ग्राम घुरहुरपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर।
3.शहाबुद्दीन उर्फ गुड्डू पुत्र निजामुद्दीन नि0ग्राम घुरहुरपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर।
4.परमवीर उर्फ पम्मी पुत्र शिवनारायण नि0ग्राम सिधौना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर।
5.शिप्पू पुत्र स्व0 योगेन्द्र नाथ पाठक नि0ग्राम घुरहुरपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण
चोरी की 09 मोटरसाइकिल
1.UP50 BD 0698 2.UP 62 BK 7554 3.UP 62 BJ 5832 4.UP 65 DY 5170 5.UP 62 AJ 1127 6.UP 62 AB 4784 7. UP 62 AY 6142 बिना नम्बर प्लेट के दो वाहन 1.इंजन नं0 JC71ET3058058 2.इंजन नं0 JA05ECG9DO3854।
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0-29/23 धारा-379/411/413/414/419/420/467/468/471 आईपीसी थाना लाइनबाजार जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-9/23 धारा-379 भा0द0वि0 थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर ।
3.मु0अ0सं0-387/2022 धारा-379 आईपीसी थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर ।
4.मु0अ0सं0-398/22 धारा-379 आईपीसी थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर ।
5.मु0अ0सं0-425/22 धारा-379 आईपीसी थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ।
6.मु0अ0सं0-79/21 धारा-379 आईपीसी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1.श्री आदेश कुमार त्यागी, प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
2.निरीक्षक जयप्रकाश यादव, थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
3.उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज थाना लाइनबाजार जौनपुर।
4.उ0नि0 गिरीश कुमार मिश्रा, थाना लाइनबाजार जौनपुर।
5.हे0का0 मनीष सिंह, हे0का0 भाईलाल सोनकर, हे0का0 अजीत दुबे, का0 सुधीर कुमार, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 विजय प्रकाश का0 आनन्द कुमार थाना लाइनबाजार जौनपुर।
No comments:
Post a Comment