ई चालान स्टेटस कैसे चेक करें? | e Challan Payment @echallan.parivahan.gov.in
Rate this post
चालान कैसे चेक करें Online | गाड़ी का चालान कैसे चेक करें | E challan | चालान कैसे भरे | ऑनलाइन चालान कैसे जमा करें | E Challan ऑनलाइन चालान भुगतान | Online challan payment
What is E Invoice?
2 E Challan Payment 2022 Overview
2.1 List of traffic rules
2.2 E-Challan Status Online Details –
2.3 How to make E-Challan payment online?
2.4 When is the challan of the vehicle deducted?
2.5 How to complain if wrong challan is deducted for the vehicle?
3 How to check the details of Pending Challan Payment?
3.1 E Challan Online Kaise Bhare- Online Challan Kaise Bhare UP
3.2 Benefits of Central Government E-Challan System
4 Question: How much is the invoice of helmet 2022?
5 Q: How to check challan by challan number?
6 Question: Can we deposit e-challan online from our phone?
7 Question: What are the advantages of E-Challan?
जो आज कि हम इस आर्टिकल पर बताने वाले हैं ई चालान स्टेटस कैसे चेक करें जैसे कि आपको पता ही है कि ट्रकों पर नियमों का पालन न करने पर सभी व्यक्ति को चालान का भुगतान करना पड़ता है लेकिन कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए चालान का भुगतान करते हैं। तो आज हम इसे विषय पर विस्तार पूर्वक से जानकारी बताएंगे और भुगतान की प्रक्रिया क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के जरिए कैसे करेंगे और इचालान स्टेटस कैसे देख पाएंगे इसके बारे में पूरी जानकारी पाएंगे। पहले ई चालान भरने के लिए व्यक्ति को सड़क परिवहन के कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे अलार्म कि ऑनलाइन होने से घर बैठे ई चालान का भुगतान कर पाएंगे |
ई चालान क्या है?
यह परिवहन विभाग द्वारा चालान भरने की अधिकारिक वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन घर बैठे अपने चालान से संबंधित जानकारी तथा चालान का पेमेंट कर पाएंगे जिससे आपका समय और एक्स्ट्रा पैसा बस जाता है हालांकि पहले चालान हो जाने पर गाड़ी मालिक को सरकारी कार्यालय पर चक्कर काटने पड़ते थे फिर भी सही समय पर काम नहीं होता था इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ई चालान ऑनलाइन भुगतान करने की प्रक्रिया प्रारंभ की है |
सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए 23 जुलाई 2019 में मोटर वाहन द्वारा ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर सख्त दंड दिया जाएगा अब कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों (Trafic Rule)का उल्लंघन करता है और पुलिस को पता चलने या सीसीटीवी (CCTV) कैमरे से पता लगा तो उसे यातायात नियमों के अनुसार नियम तोड़ने पर व्यक्ति का चालान होगा और उसकी भरपाई ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन कर सकता है।आप ऑनलाइन चालान पेमेंट(Online Chalaan Payment) जमा कर पाएंगे और आज हम इस आर्टिकल पर चालान से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करेंगे |
E Challan Payment 2022 Overview
E Challan Pay Challan Online –
ArticleE Challan Status: Pay Challan Onlineपोर्टल का नामE Challanराज्यसभी राज्यों मेंलाभार्थीदेश के नागरिकभुगतान प्रक्रियाऑनलाइनलॉन्च की गयीभारत सरकार द्वाराCheck StatusOnlineआधिकारिक वेबसाइटechallan.parivahan.gov.in
ट्रैफिक नियमो की लिस्ट
सरकार द्वारा ट्रैफिक नियमो पर दंड लगने वाला चार्च बढ़ा निचे दिए गए सारणी को पढ़े और यातायात नियमो का पालन करे |
अपराधपहली बार जुर्मानादूसरी बार जुर्मानाबिना लाइसेंस के वाहन चलाना पर5000 रुपये5000 रुपये2सामान्य500 रुपये1500 रुपये3तेज गति से चलाने पर1000 रुपये2000 रुपये4दुर्घटना सम्बन्धी दंड6 महीने का कारावास और 5000 रुपये जुर्माना1 साल का कारावास और
10,000 रुपये जुर्माना5बिना सीट बेल्ट के1000 रुपये1000 रुपये6बिना लाइसेंस5000 रुपये5000रुपये7रेस ड्राइविंगपुलिस कस्टीडी 6 महीने से एक साल तक या 1000 रुपये से 5000 रुपये तक का जुर्मानापुलिस कस्टीडी 6 महीने से एक साल तक
या 1000 रुपये से 5000 रुपये तक का जुर्माना8बिना हेलमेट1000 रुपये1000 रुपये9इमरजेंसी वाहन को रास्ता ना देना6 महीने की जेल और 10000 रुपये का जुर्माना6 महीने की जेल और 10000 रुपये
का जुर्माना10नशे में पकडे जाने परपुलिस कस्टीडी 6 महीने तक और 10000 रुपये का जुर्माना2 साल की जेल और 15000 रुपये जुर्माना11बिना बिमा के ड्राइविंगपुलिस हिरासत 3 महीने तक और 2000 रुपये का जुर्माना3 महीने की जेल और 2000 रुपये का जुर्माना12ओवर लोडिंग2000 रुपये जुर्माना2000 रुपये जुर्माना13बिना परमिट के5000 रुपये10000 रुपये14दो पहिया वाहन पर ओवर लोडिंग100 रुपये2000 रुपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द15खतरनाक ड्राइविंग करने पर1000 रुपये5000 रुपये
E-Challan Status Online Details –
जानकारीE-Challan Status Online Paymentलॉन्च किया गयाभारत सरकार द्वारापोर्टल का नामई चालान डिजिटल ट्रैफिक समाधानआधिकारिक वेबसाइटhttps://echallan.parivahan.gov.inट्रैफिक नियम 2022मोटर वाहन (संशोधन)
E-Challan भुगतान ऑनलाइन कैसे करें?
सर्वप्रथम echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट पर Check Challan Status के option पर click करें।
इतना करने के बाद आपको स्क्रीन पर चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर के options दिखाई देगेा।
यहां आपको vehicle number वाले option पर click करना होगा।
इसके पश्चात आपको अपने वाहन का registration number दर्ज करना होगा।
इसके पश्चात आपको captcha code भरना होगा |
अब आपके सामने Get Details का option दिखाई देगा। आपको इस option पर click कर लेना है।
अब आपके सामने आपके चालान से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी।
इसमें अभी चालान नहीं फिर यदि चालान होगा तो पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करे |
अब आप चालान के आगे दिए गए Pay Now के Option पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
इसे भरने के पश्चात आपके राज्य की ई-चालान पेमेंट वेबसाइट स्क्रीन पर खुल जाएगी।
इसके बाद आपको Next बटन पर click करना होगा।
इतना करने के पश्चात आपके पेज पर payment confirmation का पेज Open हो जाएगा।
इसके पश्चात आपको Proceed के option पर click करना होगा।
अब आप किसी भी प्रक्रिया से पेमेंट कर पाएंगे जैसे- डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
वाहन का चालान कब काटा जाता है?
वाहन चालक का या गाड़ी का चालान तब होता है जब कागजात सही नहीं होते या वैलिडिटी ख़तम हो जाती है तभी यातायात के कर्मी ऑनलाइन / ऑफलाइन चालान कर देते है निचे जानते है किन कारण से चालान होता है –
गाड़ी चालक के पास लाइसेंस न होना।
गाड़ी के कागजात न होना।
Overspeed
नो पार्किंग (NoParking) स्पेस में गाड़ी खड़ी करना।
रेस ड्राइविंग।
नाबालिग का ड्राइविंग करना।
यातायात के नियमो का उलंघन करने पर |
Over hight
over weigt loadnig में भी चालान होता है |
गाड़ी का गलत चालान कटने पर शिकायत कैसे करें?
यदि आपने कोई ट्रैफिक नियम (Trafic Rule) नहीं तोडा है और इसके बावजूद भी आपका गलत चालान कट गया है, तो आप ट्रैफिक पुलिस (traffic police) की हेल्पलाइन (helpline) पर contact करके इस बारे में जानकारी दे। शिकायतों की दोबारा चेक करके गलत कटे चालान को कैंसिल कर देती है। शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) और ईमेल एड्रेस (Email Adress) संबंधित राज्य की ट्रैफिक पुलिस वेबसाइट से लिया जा सकता है |
Pending चालान भुगतान के विवरण की जांच कैसे करें?
सबसे पहले आवेदक को E-Challan की Official Website आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Official Website के होम पेज पर आवेदक को लंबित लेनदेन का विकल्प दिखाई देगा। आवेदक को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने एक New Page Open जाएगा।
आवेदक को अपना चालन नंबर (ChalanNumber) या वाहन नंबर (VahanNumber) दर्ज करना होगा।
Details के बटन पर क्लिक करे।
अब आवेदक के सामने लेनदेन के विवरण की जानकारी आ जाएगी। ऊपर बताये गए आर्टिकल को पढ़े |
E Challan Online Kaise Bhare- Online Challan Kaise Bhare UP
भारत सरकार के द्वारा सड़कों पर CCTV (सीसीटीवी) कैमरे लगाए दिए गए है जहा काम बाकि वह चालू है cctv कैमरा लगाने का । इन कैमरे के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट के वाहन चलाने, सिग्नल तोड़ने, Over Speed आदि पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
E Challan Online Kaise Bhare नियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को ट्रैफिक पुलिस (Trafic Police) के द्वारा चालान भेजा जाएगा। चालान जमा कराने की प्रक्रिया, चालान की स्थिति (ChalanStatus) जांच करने की प्रक्रिया हमने ऊपर बता राखी है इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानेगे।
केंद्र सरकार के ई-चालान सिस्टम के लाभ
E challan system के लाभ इस प्रकार से हैं-
चालान काटने वाले के लिए आसान।
ऑनलाइन सिस्टम से समय की बचत होती है, क्योंकि offline सिस्टम की तरह चालान काटने वाले को थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ते।
लोग अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान ऑनलाइन / ऑफलाइन कर सकते हैं।
FAQs
प्रश्न: हेलमेट का चालान कितने का है 2022?
उत्तर: बिना हेलमेट के पहले ₹500 का चालान लेकिन नए ट्रैफिक नियम (TraficRule) लागू होने के बाद ₹2000 का चालान काटा जाएगा।
प्रश्न: चालान नंबर से चालान कैसे चेक करें?
उत्तर: चालान नंबर से चालान चेक करने की प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में बताई है |
प्रश्न: क्या हम अपने फोन से ई-चालन ऑनलाइन जमा करवा सकते है?
उत्तर: जी हाँ आप अपने फोन से घर बैठे ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन चालान का भुगतान कर पाएंगे।
प्रश्न: E-Challan के फायदे क्या है?
उत्तर: इ चालान के फायदे की बात करे तो समय और काम का नुकसान नहीं होता और विस्तार से जाने हमारे ऊपर आर्टिकल में |
प्रश्न: यदि आप ट्रैफ़िक ई चालान का भुगतान नहीं करते हैं तो क्या होगा?
उत्तर: अगर आप ट्रैफिक ई -चालान का भुगतान नहीं करते तो आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही या अदालत द्वारा आपके आवासीय पते पर लाइसेंस धारक के रूप में एक समन का लेटर भेजा जाएगा |
प्रश्न: Offline चालान का पेमेंट कैसे करे?
उत्तर: ऑफलाइन चालान पेमेंट करने के लिए आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाना होगा। और आप वह से आसानी से अपने चालान का भुगतान कर पाएंगे।
प्रश्न: चालान नंबर से चालान कैसे चेक करें?
उत्तर: सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद वेबसाइट पर मौजूद Check Challan Status के option पर click करें।
इसकी प्रक्रिया हमने details से ऊपर आर्टिकल में बताई है |
अब आपको स्क्रीन पर चालान नंबर, वाहन (vehicle) नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving licence) के options दिखाई देगें
No comments:
Post a Comment