इस दिन जारी होगी PM Kisan योजना की 13वीं किस्त! खाते में आएंगे 2000, किसान लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम, e-KYC पर अपडेट
13th installment of PM Kisan scheme! 2000 will come in the account, check the name in the farmer's list like this, update on e-KYC
ध्यान रहे अगर आपने अब तक भू-सत्यापन और ई केवाईसी नहीं करवाया है, तो ऐसे में आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं । वही बैंक खाता आधार से लिंक ना होने पर भी 13वीं किस्त आपको नहीं भेजी जाएगी। योजना में रजिस्टर्ड किसान पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
PM Kisan Yojana 13th Installment 2023: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के 12 करोड़ किसानों के लिए अच्छी खबर है। 13वीं किस्त का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। अगले 15 दिनों में कभी भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी की जा सकती है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोदी सरकार 13वीं किस्त के 2000 रुपए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को जारी कर सकती है।हालांकि तारीख को लेकर अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
किसान अधिक जानकारी के लिए पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर अपडेट चेक करते रहें। ध्यान रहे अगर आपने अब तक भू-सत्यापन और ई केवाईसी नहीं करवाया है, तो ऐसे में आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं । वही बैंक खाता आधार से लिंक ना होने पर भी 13वीं किस्त आपको नहीं भेजी जाएगी। योजना में रजिस्टर्ड किसान पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। कोई समस्या आने पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in, हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैंPM Kisan Yojana 13th Installment 2023:
जनवरी में ही किस्त जारी होने की संभावना
दरअसल, पीएम किसान योजना के नियम के अनुसार पहला किस्त अप्रैल से जुलाई,दूसरी अगस्त से नवंबर और तीसरी दिसंबर से मार्च के बीच आती है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जनवरी में ही 13वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जा सकती है। चुंकी पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने 1 जनवरी 2022 को किस्त जारी की थी, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल भी जनवरी में ही अगली किस्त जारी की जा सकती है, हालांकि अभी तक सरकार द्वारा तारीख की पुष्टि होना बाकी है।
ऐसे चेक करें अपडेट
सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।अब ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।
अब अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें।फिर ‘Get Report’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर पूरी लिस्ट खुलेगी।
किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त का विवरण देख सकते हैं।वही दाएं हाथ पर आपको सबसे ऊपर eKYC लिखा भी मिलेगा, इस पर क्लिक करके आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें और OTP डालें।अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा।
ऐसे करें e-KYC
हर लाभार्थी किसानों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है, आप इसे ऑनलाइन pmkisan.gov.in पर विजिट करके या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर (CSC Centre) जाकर भी करवा सकते हैं।पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के दाईं ओर ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करें।अपना आधार नंबर दर्ज करें।अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें। इसके बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें। बस, ऐसे ही ई-केवाईसी किया जाता है।
पीएम किसान योजना
पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना है, इसके तहत केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को 6000 रुपये 3 किस्तों में सालाना दिए जाते है।
केन्द्र सरकार द्वारा हर 4 महीने में किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।
यह पैसा डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में पहुंचता है।
यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है।
योजना के तहत, पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है।
अगर आप किसी संवैधानिक पद पर काम कर रहे हैं, केंद्र या राज्य सरकार के मौजूदा या अवकाश प्राप्त कर्मचारी तो लाभ नहीं मिलेगा।
अगर आपको सरकार से पेंशन मिलती है तो भी आप इस योजना के योग्य नहीं माने जाएंगे और आप लाभ नहीं उठा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment