तालाब को अतिक्रमण अतिक्रमण मुक्त करा सुंदरीकरण की मांग
तालाब को अतिक्रमण अतिक्रमण मुक्त करा सुंदरीकरण की मांग
ग्रामप्रधान समेत एक दर्जन ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया प्रार्थना पत्र
मुफ़्तीगंज। जौनपुर
स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के भोगीपट्टी गांव की ग्रामप्रधान चंदा देवी ने गांव के तालाब और भीटा खाते की जमीन पर अवैध कब्जा की एसडीएम से लिखित शिकायत की है।
ग्रामप्रधान के अनुसार गांव में आबादी से सटा एक तालाब है। जिसमें पास रहने वाले विनोद कुमार मिश्रा, प्रेमचंद मिश्रा, संतोष पाण्डेय व रामआसरे आदि लोग कूड़ा कचरा फेंककर गन्दा और प्रदूषित कर रहे हैं। ग्राम प्रधान की शिकायत है कि कूड़ा कचरा फेंकने वालों ने भीटा पर अवैध ढंग से कब्जा भी कर लिया है।
एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र के अनुसार ज़ब भी तालाब के सुंदरीकरण का प्रयास किया जाता है तो अवैध कब्जा करने वाले लोग तरह तरह का हथकंडा अपनाकर अड़ंगा डाल देते हैं। तालाब में सड़ रहे कूड़े से बदबू के साथ साथ संक्रामक बीमारी का खतरा आसन्न है।
ग्राम प्रधान के साथ साथ सत्यप्रकाश चौहान, दीपक मौर्या, सत्यप्रकाश तिवारी, चन्द्रभान, राजनाथ, सूबेदार आदि ने भी हस्ताक्षर बनाकर एसडीएम से तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने और सुंदरीकरण कराने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment