Video Of Day

Responsive Ads Here

Friday, December 9, 2022

Former South African captain Graeme Smith has said

 

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा है 


साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनको देखने के लिए दर्शक टीवी खोलते हैं। जिन लोगों को स्मिथ के बारे में नहीं पता है, उन्हें बताना चाहूंगा कि अपने दौर में यह खिलाड़ी कप्तानी और बल्लेबाजी से तमाम धुरंधरों के छक्के छुड़ा दिया करता था। जिस बल्लेबाज की दुनिया दीवानी हुई जा रही है, उसे भारत में केवल T-20 फॉर्मेट खेलने लायक खिलाड़ी बताना शर्मनाक है। परिणाम सामने है, सूर्या के बगैर उतरे भारत को पहले वनडे में बांग्लादेश से मिली हार दर्दनाक है। 


साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा है 



ग्रीम स्मिथ ने कहा कि अब तो काफी वक्त हो गए मुझे सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी को देखते हुए। मैं काफी भाग्यशाली हूं कि उनको आईपीएल के दौरान कमेंट्री करते हुए लाइव देखने का मौका मिला। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल दर साल बेहतर और ज्यादा बेहतर किया। यह तो सभी को दिखता था कि उनको पास टैलेंट काफी है। कई मामले में तो ऐसा लगता है मानो हम एबी डिविलियर्स को ही देख रहे थे। देखिए आपकी ऐसी सोच तब बनती है जब आपको पास वैसा ही टैलेंट और काबिलियत हो। 


आगे स्मिथ बोले, सूर्यकुमार यादव के जैसे खिलाड़ी का टीम में होना बहुत ही गजब की बात होती है। उनकी जो सबसे अच्छी बात है कि वो खेल में जोश भर देते हैं, अलग ऊर्जा लेकर आते हैं। हर कोई उनके जैसा खिलाड़ी का खेल देखने के लिए ही सिर्फ टीवी को खेलता है। यह काफी उत्साहित करने वाला है और भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत ही कमाल की चीज है। 


सूर्या ने 2022 में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टी-20 क्रिकेट में हजार से ज्यादा रन बना डाले। इस साल दूसरा कोई भी बल्लेबाज टी-20 के फॉर्मेट में हजार रन तक नहीं पहुंचा। 31 मुकाबले में 2 शतक और 9 अर्धशतक के दम पर सूर्या ने कुल 1164 रन बनाए। इसमें इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ जमाया शतक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। पर टीम इंडिया का दुर्भाग्य रहा कि पहले तो सूर्या को 10 साल तक इग्नोर किया गया। फिर मार्च 2021 में डेब्यू के बाद 42 टी-20 मुकाबले तो वहीं केवल 16 वनडे मैच खेलने का अवसर दिया गया। 


हर हाल में बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को यह समझना होगा कि अब क्रिकेट बदल चुका है। आक्रामक बल्लेबाजी के बूते ही इंग्लैंड ने पहले वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्डकप का खिताब जीता है। अगर 2023 वर्ल्ड कप के पहले सूर्या को लगातार वनडे मुकाबले खेलने का अवसर नहीं दिया जाएगा तो भारत में हो रहे वर्ल्ड कप में हिंदुस्तान 2011 की खिताबी जीत नहीं दोहरा पाएगा। 


लगातार मचाएगा अपनी बल्लेबाजी से पूरा तांडव

अगर वनडे मुकाबलों में खेलेगा सूर्यकुमार यादव 

No comments:

Post a Comment