पिलकिछा तिलवारी घाट मेला कब है (When is Pilkicha Tilwari Ghat fair)
कार्तिक पूर्णिमा पर जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पौराणिक स्थल पिलकिछा तिलवारी घाट पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले की तैयारी शुरू हो गई है। 22 नवंबर से मेला शुरू हो जाएगा। पहले दिन को बटोर कहते हैं। मुख्य मेला 23 नवंबर को लगेगा। 24 नवंबर से श्रद्धालुओं के वापस जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। मेला स्थल पर सर्कस, आसमानी झूला, काला जादू, मौत का कुआं, ब्रेक डांस आदि मनोरंजन के लिए लगाए जा रहे हैं
पिलकिछा तिलवारी घाट ( Pilkicha Tilwari Ghat)
कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर 23 नवंबर मंगलवार को गोमती नदी तट पिलकिछा घाट पर सैकड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान और दान करेंगे। पिलकिछा घाट का सप्ताहभर चलने वाला ऐतिहासिक मेला भी शुरू हो जाएगा, मान्यता है कि जब भगवान राम लंका पर विजय प्राप्त कर पुष्पक विमान से लक्ष्मण, जानकी और वानरी सेना संग वापस अयोध्या लौट रहे थे। कुछ क्षणों के लिए उनका विमान यहां उतरा था। सभी ने इस घाट पर पवित्र नदी का जल ग्रहण किया था। तभी से कार्तिक पूर्णिमा पर यहां दूर-दराज से आकर श्रद्धालु स्नान और दान करते हैं।
No comments:
Post a Comment