दुर्वासा का मेला कब है ( When is Durvasa's fair )
दुर्वासा का मेला 18 नवंबर से मेला शुरू हो जाएगा और यह मेला 18 नवंबर से 20 नवंबर तक रहे गा | दुर्वासा का मेला कार्तिक पूर्णिमा पर फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम मेला लगता है 18 नवंबर से मेला शुरू हो जाएगा ।और पहले दिन को बटोर कहते हैं। मुख्य मेला 19 नवंबर को लगेगा। 20 नवंबर से श्रद्धालुओं के घर जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है।
मेला स्थल क्या- क्या आता है
मेला स्थल पर सर्कस, आसमानी झूला, काला जादू, मौत का कुआं, ब्रेक डांस आदि मनोरंजन के लिए लगाए जा रहे हैं। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा माह में विभिन्न नदियों के संगम में स्नान करने पर अत्यधिक पुण्य मिलता है। जिसमें कार्तिक पूर्णिमा के दिन दुर्वासा में किए गए स्नान का विशेष महत्व है
No comments:
Post a Comment