Video Of Day

Responsive Ads Here

Thursday, October 28, 2021

The bangle fair of Shahganj in Jaunpur is जौनपुर के शाहगंज का चूड़ी मेला है

 जौनपुर के शाहगंज का चूड़ी मेला है

  शाहगंज। कस्बे के चूड़ी मोहल्ले में एक सप्ताह तक चलने वाला चूड़ी मेला बुधवार रात से शुरू हो गया। श्रीरामलीला समिति की ओर से कस्बे में लगाए गए चूड़ी मेले (सीता शृंगार मेले) में महिलाओं ने खूब खरीददारी की। मेले में चूड़ी, कंगन, सौंदर्य के प्रसाधन, कपड़े, चप्पल और खाने पीने की वस्तुओं की स्टालें सजी हैं। मेले की विशेषता यह है कि मेले में सिर्फ महिलाएं ही आती हैं। सप्ताह भर चलने वाले मेेले के अंतिम दिन पुरुषों को प्रवेश दिया जाता है। यह दीगर बात है कि दुकानों और स्टालों पर पुरुष सेल्समैन तैनात हैं। मेले में फैजाबाद, लखनऊ, वाराणसी, जयपुर, फिरोजाबाद के कारोबारियों ने दुकानें लगाई हैं।


जौनपुर के शाहगंज प्रसिद्ध चूड़ी मेले के बारे में मान्यता है लंका पर विजय के बाद माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या वापसी के समय माता सीता ने अपनी सहेलियों के साथ शृंगार हाट पहुंचकर खरीददारी की थी। ऐसे में यह मेला महिलाओं के लिए शुभ का प्रतीक माना जाता है। विजयादशमी के पर्व के एक सप्ताह के बाद नगर में चूड़ी मेले का आयोजन किया जाता है।इस मेलें मे शाहगंज श्री राम लीला समिति द्वारा छोटे छोटे बच्चो ने भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता व राम भक्त हनुमान की अदभुत झाँकियाँ प्रस्तुत किया ।समिति द्वारा सीता श्रृंगार हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां जानकी सीता व भगवान राम, लक्ष्मण के साथ मेले मे पहुंच कर रंग बिरंगी चूड़ी की खरीददारी किया ।

इस मेले में पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से के व्यापारी आकर यहां दूकान लगाते हैं। मेले में बड़ी संख्या में महिलाएं खरीदारी करती हैं। साथ ही क्षेत्र की मुस्लिम महिलाएं भी इस मेले में सम्मिलित होती है यह मेला करीब सप्ताह भर चलता है। इस मेले में पुरुष का प्रवेश का वर्जित होता है।महंगाई की बात करे तो मेले में बिकने वाले समान पहले से महंगा बिक रहा है महंगाई का असर महिलाओ के रंगबिरंगे चूडियो पर भी देखी जा सकती है।

मेले में सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती होती है। साथ ही रामलीला समिति के कार्यकर्ता भी मेले पर नजर रखते हैं। बताया जाता है कि लंका पर विजय के बाद जब प्रभु श्रीराम भाई लक्ष्मण और माता सीता के साथ अयोध्या पहुंचे। इसके बाद माता सीता ने अपनी सहेलियों के साथ शृंगार हाट पहुंचकर खरीदारी की थी।
                                                         

No comments:

Post a Comment