Video Of Day

Responsive Ads Here

Thursday, May 13, 2021

didarganj Thana ke antargat jahrili Sharab Peene se 7 Logon ki Hui Maut

दीदारगंज (आजमगढ़) : पवई के बाद अब दीदारगंज क्षेत्र के दो गांवों में जहरीली शराब से छह लोगों की मौत का मामला सामने आया है। तीन परिवार के लोगों ने बताया कि गांव में अंडे की दुकान से शराब खरीदकर पीने के बाद हालत बिगड़ी और मौत हो गई। हालांकि, सभी के शव का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। पुलिस दो लोगों पकड़कर पूछताछ कर रही है।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के इमादपुर व अरनौला गांव में 24 घंटे में छह लोगों की मौत से कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने दुखी मन से अपनों का अंतिम संस्कार कर दिया। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि शराब पीने के बाद घबराहट, पेट दर्द, उल्टी पहले तो कभी नहीं होती थी। ऐसे में अबकी क्या हुआ, जो एक साथ इतने लोगों की मौत हो गई। जिले के ही पवई इलाके में जहरीली शराब से मरे लोगों के लक्षण के बारे में ग्रामीणों को जानकारी हुई तो भागकर थाने पहुंचे। मृतकों में इमादपुर गांव के संजय पुत्र सोमारू राजभर, योगेंद्र पुत्र रामदवर राजभर, केशव उर्फ गब्बर पुत्र सुरेंद्र राजभर हैं। जबकि इसी गांव के खजांची पुत्र चंद्रिका राजभर को इलाज के लिए शाहगंज ले जाया गया है। इमादपुर के संजय की पत्नी इनरावती, केशव की पत्नी शोभावती, योगेंद्र की पत्नी रेखा का कहना है कि पति को शराब पीने धुधला दिखाई पड़ने के बाद पेट दर्द संग उल्टी शुरू हुई। परिवार के लोग कुछ समझ पाते सभी की मौत हो गई। उधर अरनौला गांव के लोचन पुत्र खदेरू, फेकू पुत्र रिबई राजभर तथा रवि पुत्र फिरतू की मौत हुई है। मार्टीनगंज के एसडीएम और पुलिस मौत की असली वजह जानने को जांच में जुटी थी। एसडीएम मार्टीनगंज दिनेश मिश्रा ने बताया कि इमादपुर में दो-तीन दिन तीन लोगों की मौत हुई थी, जिनके स्वजनों ने बिना सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। अरनौला गांव में सरायमीर से डेरा वालों के साथ गए पति-पत्नी के शव रात में मिले थे। इसी गांव में रवि पुत्र फिरतू की मौत जौनपुर अस्पताल में हुई है। तीन शवों का कोरोना कोरोना टेस्ट के बाद पोस्टमार्टम में ही सच्चाई सामने आएगी।

No comments:

Post a Comment