सुरक्षात्मक सावधानियाँ एवं प्राथमिक उपचार (Protective precautions and first aid)
Electrician Mock Tests, if you are also preparing for any ITI Electrician or Electrical related competition test, then we have made available for you online test free.
प्रश्न 20 , वैद्युतिक उपकरणों की बॉडी को ' अर्थ ' ( earth ) क्यों किया जाता है ?
उत्तर - वैद्युतिक उपकरणों की धात्विक बॉडी को अर्थ ' कर देने से विद्युत झटका लगने की सम्भावना काफी कम हो जाती है । यदि किसी कारणवश फेज तार बाँडी को स्पर्श करने लगे तो बॉडी के अर्थ होने के कारण फ्यूज जल जायेगा और मैकेनिक को बॉडी स्पर्श करने पर भी विद्युत झटका नहीं लगेगा ।
प्रश्न 21. किसी वैद्युतिक उपकरण का एलग - टॉप परिवर्तित करते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिये ?
उतर - उपकरण की मेन्स - लीड के तीनों तारों यथा फेज , न्यूट्रल और अर्थ को प्लग - टॉप के पिनों में इस प्रकार कसें कि वे साँकिट के क्रमशः फेज , न्यूट्रल तथा अर्थ से ही सम्पर्क करें । यदि आवश्यक समझें तो फेज टैस्टर से फेज की पहचान कर लें ।
प्रश्न 22. बिना प्लग - टॉप लगाये किसी उपकरण की मेन्स - लौड़ को सप्लाई - साँकिट में लगाने से क्या हानि है ?
उत्तर - बिना प्लग - टॉप के उपकरण की मेन्स - लौड को विद्युत स्त्रोत से ठीक प्रकार संयोजन नहीं हो पाता और स्पार्किग होती रहती है । इससे ऊमा के रूप में विद्युत शक्ति का अपव्यय होता रहता है और आग लगने की सम्भावना भी बनी रहती है ।
प्रश्न 23 , स्पार्किंग ( sparking ) से तुम क्या सपड़ाते हो ?
उत्तर - दो वैद्युतिक तारों अथवा संयोजकों के आपस में जुड़ने अथवा पृथक होते समय जो चिंगारी पैदा होती है उसे स्पार्किग कहते हैं ।
प्रश्न 24. स्पार्किग क्यों होती है ?
उत्तर - जब दो सजीव ( live ) चालक / संयोजक एक - दूसरे के सम्पर्क में आते हैं तो सम्पर्क स्थापित होने के एक पल पूर्व , कुछ इलैक्ट्रोन्स अपनी तीव्र गति के कारण उतावलेपन में वायु में होकर एक चालक से दूसरे चालक पर कूद जाते हैं । इस प्रक्रिया में इलैक्ट्रोन्स , वायु कणों से घर्षण कर , प्रकाश तथा ऊमा उत्पन्न करते हैं ; यही स्माकिंग है । इसी प्रकार , जब दो सजीव चालक एक - दूसरे से पृषक होते हैं तब भी स्पार्किंग होती है ।
प्रश्न 25. प्राथमिक उपचार से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर - किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का डॉक्टर के आने से पूर्व किया जाने वाला उपचार , प्राथमिक उपचार कहलाता है ।
प्रश्न 26. प्राथमिक उपचार के लिए कार्यशालाओं में क्या - क्या सामग्री उपलब्ध होनी चाहिए ?
उत्तर - स्ट्रेचर , प्राथमिक उपचार बॉक्स ( First aid box ) आदि
।
प्रश्न 27. विद्युत हाटके से पीड़ित व्यक्ति को क्या प्राथमिक उपचार देना चाहिए ?
उतर-
( i )पीड़ित के चारों ओर से भीड़ हटा दें जिससे कि उसे स्वच्छ वायु मिलती रहे ।
( ii ) पीड़ित के मुंह से नकली दाँत , पान , तम्बाकू आदि निकाल दें ।
( iii ) पीड़ित के जले अंगों अथवा छालों को कपड़े अथवा कागज से दक दें ।
( iv ) सर्दी के मौसम में पीड़ित को गर्म रखें । उसे पलंग , दरी , चटाई आदि पर लिटा कर कम्बल से दक दें परन्तु मुंह खुला रखें ।
( v ) यदि पीड़ित को श्वास लेने में कठिनाई हो रही हो तो कृत्रिम श्वास क्रिया अपनाएँ ।
प्रश्न 28. विद्युत झटके के कारण मूञ्छित हो गये व्यक्ति को तुम कैसे होश में लाओगे ?
उत्तर - मूच्छित व्यक्ति को तुरंत बिस्तर अथवा सूखे लकड़ी के फर्श पर लिटा दें । यदि पीडित की श्वास चल रही है तो 34 मिनट उसे आराम करने दे जिससे कि उसके शरीर में एकत्रित विद्युत समाषा हो जाये और तब उसके मुँर पर ताजे पानी के छोटे मारकर उसे होश में लाएं ।
प्रश्न 29 , कृत्रिम श्वास क्रिया ( artificial respiration ) कैसे की जाती है ?
उतर - कृत्रिम रूप से श्वास देने की तीन विधियाँ है ( ) सिल्वेस्टर विधि ( Sylveter method ) | ( i ) शैफर विधि ( Schaffer's method ) | ( m ) मुंह से मुंह में श्वास देना ( Mouth to mouth resuscitation method ) |
प्रश्न 30. कृत्रिम त्वास देने की सरल विधि क्या है ?
उतर - पत्रिम श्वास देने की सरल विधि है मुंह से मुंह में जोर - जोर से पूंक मारकर स्वास देना । इसके लिए पीड़ित को पीठ के बल लिटाकर , पोठ के नीचे तकिया आदि लगाकर उसका मुंह पीछे की ओर लटका लें । अब एक हाथ से पीड़ित की नाक बंद करके अपने मुंह क्रिया 5-10 बार दोहराएं । से उसके मुंह में जोर से हवा भरे । हवा को बाहर निकालने के लिए अपना मुंश हटा लें ।
प्रश्न 31. विद्युत झटके से पीड़ित व्यक्ति को खाने - पीने की क्या वस्तु देनी चाहिए ?
उत्तर - बिना डॉक्टर की राय के ताजे पानी के अतिरिक्त पीड़ित को खाने पीने की कोई वस्तु न दें ।
प्रल 32. वैद्युतिक कार्यशाला में आग बुझाने के क्या - क्या उपकरण उपलञ्च रहने चाहिए ।
उत्तर -10 कार्बन डाइ - ऑक्साइड ' प्रकार के अग्निशमन या ( Co. type fire Extinguisher ) |
( i ) रेत से भरी बास्टियाँ । ( ii ) जल की व्यवस्था ।
प्रल 33. विद्युत तारों से लगी आग को कैसे बुझाना चाहिए ?
उत्तर
- सर्वप्रथम मेना स्विच को अफि कर दे । इसके बाद कार्बन डाइऑक्साइड ( CO . ) अथवा कार्बन
टेट्राक्लोराइड ( CC ) प्रकार के अग्निशमन यंत्र से चारों पर , गैस का
बुझ जाय । छिड़काव करें जिससे कि जलने वाली वस्तुओं की ऑक्सीजन सप्लाई कट जाय और आग
प्रश्न 34. विद्युत तारों में लगी आग को बुझाने के लिए पानी का प्रयोग क्यों निषिद्ध
उत्तर - सामान्य जल विद्युत का सुचालक होता है जिससे आग बुझाने वाले व्यक्ति को विद्युत झटका लग सकता है । मेन्स - स्विच ऑफ करने के बाद लकड़ी , कपड़ा आदि में लगी आग को बुझाने के लिए पानी का प्रयोग किया जा सकता है ।
प्रश्न 35. अग्निशमन यंत्र ( fire extinguisher ) क्या होता है ?
उत्तर - यह यंत्र जल रही वस्तुओं पर ऐसे पाउडर , द्रव या गैस का छिड़काव करता है जो स्वयं जलनशील नहीं होता और जल रही वस्तु को ऑक्सीजन सप्लाई रोक कर आग को बुझा देता है ।
प्रश्न 36. अग्निशमन यंत्र कितने प्रकार के होते है ?
उत्तर - अग्निशमन या पाँच प्रकार के होते है 0 जलयुक्त यंत्र । ( 1 ) झाग पैदा करने वाले यंत्र । ( m ) शुष्क पाउडर वाले यंत्र । ( iv ) कार्बन डाइऑक्साइड पैदा करने वाले या । ( v ) कार्बन टेट्राक्लोराइड युक्त यंत्र ।
प्रश्न 37 , आग बुझाने में रेत क्या कार्य करता है ?
उत्तर - जलती हुई वस्तुओं पर रेत छिड़कने से उनकी ऑक्सीजन की सप्लाई अवरुद्ध हो जाती है और आग बुझ जाती है ।
प्रश्न 38. कार्बन डाइऑक्साइड पैदा करने वाला अग्निशमन या कैसे कार्य करता है ?
उत्तर - इस या में सोडियम बाइकार्बोनेट ( NaHCO . ) घोल भरा होता है । इसके अतिरिक्त एक कांच की बोतल में तनु गंधक का अम्ल ( H , SO ) भरा होता है । बोतल के अपर एक धालिक घुन्डी इस प्रकार लगायी जाती है कि यंत्र को उल्टा करके जोर से धरती पर पटकने से घुन्डी , बोतल को तोड़ देती है और अम्ल , सोडियम बाइकानिट के सम्मर्क में आ जाता है । दोनों पदार्थों की रासायनिक क्रिया से कार्बन - ऑक्साइड गैस ( CO . ) पैदा होती है । ZNaHCO , + H , 50 , -Naso , + 210 + 200 ,
प्रश्न 39. आधुनिक लघु आकार के अग्निशमन यत्रों में कौन - सा द्रव भरा होता है ?
उत्तर - आधुनिक यजों में कार्बन टेट्राक्लोराइड अथवा बोमो क्लोरो - डि - फ्लूरो मौन ( Carbon tetrachloride or Bromo - chloro - de - fluro - methane ) नामक द्रव भरा होता है ।
प्रश्न 40. यदि किसी व्यक्ति के वस्त्रों में आग लग जाये तो उसे कैसे बुझाओगे ?
उतर - पर्याप्त मात्रा में जल के छिडकाव से अथवा कम्बल या मोटी चादर उदाकर । कम्बल या मोटी चादर उढ़ाने से अक्सिीजन की सप्लाई कट जाती है और वनों में लगी आग शोध बुझ जाती है ।
No comments:
Post a Comment