How to hit electricity bill through mobile ,phone pay Amazon pay Paytm ke dwara #UPPCL_Bijli_bill Kaise bhare 2021,
ऐसे पता करें अपना बिल
बिजली का बिल पता करने के लिए अपने मोबाइल में मैसेज ऑप्शन में जाएं। वहां पर Bill स्पेस अपने बिजली कनेक्शन का नंबर (Consumer Number) टाइप करें। ONLINE बिजली का बिल कैसे भरे PAYTM से पूरी जानकारी हिंदी में
Online बिजली का बिल कैसे भरे - electricity bill payment online in Hindi
ऑनलाइन बिजली का बिल भरने के तरीके है आप किसी भी E wallet application की मदद से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं जिनके बारे में आप आगे किस आर्टिकल में जाएंगे तो चलिए जानते हैं कि ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरे, बिजली का बिल कैसे भरा जाता है.
Electricity bill payment online app
Paytm
Google pay
PhonePe
Mobikwik
FreeCharge
Amazon pay
यह कुछ जाने-माने app है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं और इन्हीं में से एक paytm है और यहां पर मैं आपको पेटीएम से बिजली का बिल कैसे भरे की पूरी जानकारी आपको देने वाला हूं तो अंत तक बने रहिएगा.
Paytm से बिजली का बिल कैसे भरे ऑनलाइन
सबसे पहले आपके पास paytm account होना जरूरी है. अगर अभी तक आपके पास Paytm account नहीं है तो आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए बना लीजिए. पेटीएम में अपना अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप प्ले स्टोर से paytm app को डाउनलोड कीजिए और फिर जब आप पेटीएम को पहली बार open करेंगे तो आपका mobile number enter करने के लिए बोला जाएगा, अपना मोबाइल नंबर enter करें और फिर उस मोबाइल नंबर में आए OTP को डालकर paytm में अपना अकाउंट बना लीजिए और फिर आप एक password set करा लीजिए.
पेटीएम की मदद से बिजली बिल भरने के लिए नीचे दिए गए हर एक step को follow करें.
1. सबसे पहला अपना पेटीएम एप open करें. Open करने के बाद आपको जो नीचे screenshot में screen दिखाई दे रही है वैसी स्क्रीन दिखाई देगी. वहां पर बहुत सारे option है पर आपको Recharge & Pay bills वाले option पर click करना है.
Paytm se Bijli bill kaise bhare
Electricity bill payment online
2. उसके बाद आपको electricity को select करना हैं. यहां से आप अपने gas का bill भी भर सकते हैं और मोबाइल का रिचार्ज भी कर सकते हैं पर हम यहां पर बिजली का बिल भरना चाहते हैं तो इसीलिए हम Electricity वाले option पर click करेंगे.
Bijli bill kaise bhara jata hai
Online electricity bill payment
3. उसके बाद एक नई screen open होगी. जिसमें सबसे पहले आपको अपने राज्य को select करना है कि आप किस राज्य में रहते हैं. उसके नीचे आपको अपने electricity provider को चुनना है. इसके लिए आप select board वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपने सिलेक्ट किए हुए राज्य में जितने भी इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर है उनकी list आ जाएगी आपको उनमें से अपना electricity bill provider select कर लेना हैं.
जैसे ही आप एक-एक information fill करते जाएंगे वैसे-वैसे नई detail डालने के लिए option खुलते जाएंगे.
Online electricity bill payment
Online electricity bill payment app
अगर आपको नहीं पता कि आपका इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर कंपनी का नाम क्या है तो आप अपने बिजली बिल को चेक करो उसमे उस company का नाम होगा. जैसे कि मेरा राज्य गुजरात हैं और मेरा electricity provider PGVCL हैं को में PGVCL को select करूंगा
.
4. जैसे ही आप अपने इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर सिलेक्ट कर लेंगे उसके बाद आपको अपना consumer number enter करना है. आपके बिजली के बिल मैं आपका consumer number लिखा हुआ होता है आपको वही enter करना है. बाजू में आपको एक example भी दिया गया है कि आपको कौन सा नंबर enter करना हैं.
View sample Bill पर click करके आप example देख सकते हैं उसमें एक नंबर को हाइलाइट किया गया होगा और आपको अपने बिजली बिल में भी ऐसा एक नंबर मिलेगा जो कि आपका ग्राहक नंबर (consumer number) होगा उसे आपको एंटर करना है.
5. जैसे ही आप consumer number enter करेंगे तो आपका नाम और आपका address show होगा आपको एक बार check कर लेना है कि यह आपका ही नाम है ना जिसका आप बिजली बिल भरना चाहते हैं.
6. उसके बाद amount enter करने का option खुल जाएगा आपको जितने रुपए का बिल भरना है उतनी रुपए एंटर करें.
7. सारी जानकारी भरने के बाद एक बार चेक कर ले और उसके बाद proceed to pay बटन पर क्लिक करें.
8. उसके बाद आपको payment करना होगा. आप चाहे तो अपने Paytm wallet की मदद से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं या फिर आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.
जैसे ही आप ऑनलाइन पेमेंट कर देंगे तो आपको एक recipe मिल जाएगी. यह proof के लिए होता है कि आपने अपना बिजली का बिल भर दिया है.
Hello dear,
ReplyDeleteIts blog related to web design and web development. Thanks for sharing.
MJ Square | MJ Square Designs,
Web Design Company in Melbourne
Web Development Company, Melbourne
Digital Marketing Company, Melbourne
Graphic Design Company, Melbourne| MJ Square Design,
Brochure Design Company, Melbourne | Logo designer Melbourne