मोहद्दीपुर दीदारगंज आजमगढ़ दुर्गा पूजा विसर्जन (Mohammadpur Didarganj Azamgarh Durga Puja Immersion)
मोहद्दीपुर दीदारगंज (Mohammadpur Didarganj ) :-
मोहद्दीपुर दीदारगंज आजमगढ़ दुर्गा पूजा विसर्जन
माताजी अपने अंतिम पड़ाव पर हैं आज मां दुर्गा जी की मूर्तियों को विसर्जन के साथ ही दुर्गा पूजा का समापन होता है | मां दुर्गा को फिर अगले वर्ष आने का निमंत्रण दिया जाएगा | दुर्गा पूजा की शुरुआत अष्टमी तिथि से होती है | इस उत्सव का समापन दुर्गा विसर्जन के साथ होता है |
विसर्जन के दिन दो कथाएं प्रचलित हैं | जैसे की पहली कथा यह है | कि इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी ने रावण का वध किया था और दूसरी कथा यह है कि इस दिन मां दुर्गे जी ने दैत्य महिषासुर का वध किया था | इसी के उपरांत में हम लोग विजयदशमी के रूप में मनते है |
धन्यवाद : सूरज यादव
No comments:
Post a Comment