Anganwadi information
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एक घर-घर जाकर बताएंगे फलवा हरी सब्जी में क्या-क्या फायदे पाए जाते हैंकुपोषण बीमारी के कारण कुपोषण के खिलाफ जंग में आंगनबाड़ी वर्कर्स बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी | गाँव वा घर-घर जाकर महिलाओं को हरी सब्जियों और फल के फायदे के बारे में बताएंगे इसके साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से कुपोषण को लेकर नई प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी | प्रभारी बीएस अमरनाथ राय जी ने बताया कि |
Anganwadi workers |
सितंबर के माह में स्वच्छता एवं आईसीडीएस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की ओर से कुपोषित बच्चों की पहचान एवं स्वच्छता जांच व जरूरी उपचार के साथ ही माताओं को बच्चों की बेहतर देखभाल एवं स्वस्थ खान-पान की जोड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी | आगनबाड़ी वर्कर एवं आशाएं के पूरे माह के भ्रमण करके माताओं को जागरूक करेंगी | इसके अलावा आगनबाड़ी वर्कर एवं पोषण माह के दौरान महिलाओं को फल एवं हरि सब्जियां को भी बताएंगे मौसमी फल सब्जी जैसे टमाटर पुदीना गाजर पालक आदि स्वस्थ वर्धक पौधों को लगाने को भी विशेष अभियान चलाया जाएगा इस अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी भवन परिसर में आधार पर पौधारोपण किया जाएगा अपने आसपास औषधीय पौधे को लगाने के लिए प्ररित किया जाएगा
No comments:
Post a Comment