ग्राम पंचायत/ब्लॉक/जिला/में कितना पैसा आया और कितना खर्च हुआ कैसे चेक करें
घर बैठे चेक कर ग्राम प्रधान की सूची
घर बैठे चेक कर ग्राम प्रधान की सूची |
जिससे आप लोग घर बैठे चेक कर सकते ग्राम पंचायत कार्य सूची |
रिपोर्ट देखिए
कितना पैसा आया और कितना खर्च हुआ कैसे चेक करें
आप लोगो को जिस Website के बारें में बताने जा रहे हैं Website माध्यम से आप किसी भी राज्य -जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायतों के द्वारा खर्च हुआ | इसके लिए आपको सरकार द्वारा जारी की गई वेबसाईट पर जाना होगा.वर्ष :
जिस वर्ष की आप को जानकारी चाहिए उस वर्ष को सेलेक्ट करना होगा . जैसे की आपको 2019- 2020 की Information हासिल करनी है तो इसके लिए आपको 2019-20 को सेलेक्ट करना होगा.
राज्य :
इसका दूसरा ऑप्शन राज्य का होगा. जिसमे आपको अपना राज्य को सेलेक्ट करना होगा जहां की जानकारी आपको हासिल करनी होगी. जैसे आप उत्तर प्रदेश के बारें में Information हासिल करना चाहते है. इसके लिए आपको ऑप्शन में उत्तर प्रदेश राज्य को सेलेक्ट करना पड़ेगा
प्लान यूनिट :
इसमें आपको ग्राम पंचायत, ब्लॉक और जिला पंचायत का का ऑप्शन दिया जाता है किसी एक को सेलेक्ट करना पड़ेगा
जिला पंचायत :
जिला पंचायत (District Panchayat) सेलेक्ट करना पड़ेगा
ब्लॉक / क्षेत्र पंचायत (Block Panchayat) :
ब्लॉक / क्षेत्र पंचायत (Block Panchayat) सेलेक्ट करना पड़ेगा
ग्राम पंचायत (Village Panchayat) :
ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना होगा
Nice bhai
ReplyDelete