समसपुर आजमगढ़ जन्माष्टमी कब मनाया जायेगा 2020
समसपुर आजमगढ़ 2020 में जन्माष्टमी कब है श्री कृष्ण जन्माष्टमी स्थापना 9 अगस्त 2012 के दिन माँ काली मंदिर ग्राम समसपुर रामलीला मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ,जो की समस्त ग्रामवासी आपस में मिलकर इस पर्व को हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है
जन्माष्टमी 2020 कब है
Janmashtami 2020 Samaspur |
जन्म लेने से लेकर मृत्यु तक भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न रोमांचक कहानियां है | हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले श्री कृष्ण के जन्मदिन को उपवास रखते है और भगवान श्री कृष्ण की कृपा पाने के २४ घण्टे तक भक्तजन उपवास रखते है | और भक्तजन भगवान श्री कृष्ण जी का पूजा अर्चना करते हैं।
कब हुआ श्री कृष्ण का जन्म
भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव को ही जन्माष्टमी कहा जाता है श्री कृष्ण का जन्म पौराणिक ग्रंथों के मतानुसार जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि के समय हुआ था |
इसे जन्माष्टमी रूप में मनाया जाता है।
समसपुर आजमगढ़ 2020 में जन्माष्टमी कब है
जन्माष्टमी पर्व तिथि व मुहूर्त - २०२०
जन्माष्टमी - २०२०
11 अगस्त
निशिथ पूजा– ००:0४ से ००:४८
पारण– ११ :१५ (१२ अगस्त) के बाद
रोहिणी समाप्त- रोहिणी नक्षत्र रहित जन्माष्टमी
अष्टमी तिथि आरंभ – ०९ :०६ (११ अगस्त)
अष्टमी तिथि समाप्त – ११ :१५ (१२ अगस्त)
No comments:
Post a Comment