Video Of Day

Responsive Ads Here

Saturday, May 23, 2020

EPF UAN KYC Update कैसे करें

EPF UAN  KYC Update कैसे करें  

                                        हेलो दोस्तों आज मैं आपको EPF UAN  KYC  अपडेट कैसे करते हैं |  इसके बारे में बताऊंगा |  अपने मोबाइल पर आसानी के साथ  अपडेट कैसे करते हैं | घर बैठे हम अपने मोबाइल से EPF UAN  KYC  अपडेट कर सकते हैं |  बहुत आसानी के साथ | यदि आप  EPF UAN  KYC अपने मोबाइल पर अपडेट करेंगे  तो आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा  और  आप फ्री में कर सकते हैं यदि आप अपना  EPF UAN  KYC अपडेट कर देंगे तो आपको पैसे निकालने में कोई परेशानी / दिक्कत नहीं होगी | 
EPF मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन

            

EPF UAN  KYC Update



PF KYC update 

KYC  अपडेट करने के लिए आपको अपने फोन में गूगल में जाना पड़ेगा या कोई भी  ब्राउज़र  हो उसे ओपन  करे और उसमें epfindia.gov.in टाइप करना पड़ेगा 
इस वेबसाइट  ओपन  होने के बाद | आपको टॉप  केवाईसी अपडेट करने का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करेंगे उसके बाद आप यूज़र आईडी और पासवर्ड और कैप्चर कोड सबमिट करेंगे उसके बाद  login करेंगे | 

उसके बाद आपको एक न्यू पेज ओपन होगा | 
न्यू पेज ओपन होने के बाद जिसमें आप  फार्म भरें जैसे  कि  आप अपना पर्सनल डॉक्यूमेंट  जैसे कि  बैंक डीटेल्स पर्सनल ,नाम ,पैन कार्ड (Pan Card)  , ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence), आधार कार्ड (Aadhar Card),  और पासपोर्ट (Passport)   पर्सनल डिटेल्स  भरने के बाद |
 एक बार  फिर से चेक करने के बाद सबमिट पर क्लिक  | 

 पेंडिंग फॉर अप्रूवल का कॉलम दिखाई देगा इसमें अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं 

डिजिटल रूप से स्वीकृत केवाईसी 'स्टेटस आपको दिखाई देगा | डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद दिखाई देता है | 

आपको डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद स्टेटस  आपके मोबाइल नंबर पर  SMS प्राप्त होगा 

हेलो दोस्तों हमारे द्वारा बताए की जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं यदि आपको कोई प्रॉब्लम हो केवाईसी EPF UAN  KYC  अपडेट करने में तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं धन्यवाद

1 comment: