आईटीआई पेपर के पेपर में Objective Questions आते है जिनमे विकल्पों में से सही उत्तर चुनना होता है । थ्योरी के साथ साथ छात्रों को ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन की तैयारी करना भी बहुत जरूरी है iti Electrician Theory Question Answer In Hindi Iti Electrician Theory Objective Type Questions Answers In Hindi Pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले इलेक्ट्रीशियन की परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं . इसलिए आप इन्हें ध्यान से पढ़े . Electrician Theory Objective Type Question Answer Video In Hindi ... सम्बंधित टॉपिक्स और प्रशनोत्तरी है जो की आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ऑनलाइन टेस्ट | आईटीआई क्वेश्चन पेपर इन हिंदी इलेक्ट्रीशियन |
Electrical Wiring Objective 25 Questions
प्रश्न 1 - ट्री ' प्रणाली एवं डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स प्रणाली में से किसमें दोष ढूंढ़ना सरल होता है
उत्तर - डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स प्रणाली में
प्रश्न 2 - बैटन वायरिंग का स्थान किस वायरिंग ने ग्रहण कर लिया है
उत्तर - पी . वी . सी . की केसिंग - केपिंग वायरिंग ने
प्रश्न 3 - कण्ड्यूट पाइप का आन्तरिक व्यास कितना होता है
उत्तर - 16 से 25 मिमी तक
प्रश्न 4 - आजकल भवनों में प्रयोग होने वाली व प्रत्यक्ष रूप से दिखाई नहीं देने वाली वायरिंग कौन - सी होती है
उत्तर - डक्ट या कन्सील्ड वायरिंग
प्रश्न 5 - बस - बार वायरिंग में जिस स्थान से ' विद्युत संयोजन ' प्राप्त किया जाता है , वहाँ पर क्या लगाया जाता है ।
उत्तर - 3 - फेज फ्यूज बॉक्स
Iti Electrician Theory Objective Type Questions Answers In Hindi |
प्रश्न 6 - केबिल्स के सिरों पर किनका प्रयोग करना चाहिए
उत्तर - उचित आकार के ' लग्स ' ( lugs )
प्रश्न 7 - निरन्तरता परीक्षण को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है
उत्तर - ओपन सर्किट परीक्षण
यह भी पढ़ें
प्रश्न 8 -किसी भवन , कार्यशाला , उद्योगशाला आदि में विद्युत शक्ति के उपभोग की सुविधा उपलब्ध करना ही ' वैद्युतिक वायरिंग है । " इसकी स्थापना किससे की जाती है
उत्तर - नेशनल इलेकिट्रकल कोड
प्रश्न 9 - इसे वायरिंग करने से पूर्व तैयार किया जाना चाहिए । " इस कथन में किसको तैयार करने के लिए बताया गया है
उत्तर - ले - आउट तथा परिपथ
प्रश्न 10 - यह केबिल , पी . वी . सी . केबिल के ऊपर ' थर्मोप्लास्टिक कम्पाउण्ड ' का आवरण चढ़ाकर तैयार किया जाता है । " इस कथन में किस केबिल की ओर संकेत किया गया है
उत्तर - ट्रोपोड्योर केबिल
प्रश्न 11 - वायरिंग की स्थापना के लिए कुशल कारीगर की आवश्यकता होती है । " अकुशल से कराने का क्या परिणाम हो सकता है
उत्तर - किसी भी स्तर की हानि सम्भव है
प्रश्न 12 - छत के पंखे का लोड
उत्तर - 60 w होता है
प्रश्न 13 - मैगर यन्त्र में प्रयुक्त जनित्र की घूर्णन गति
उत्तर - 150 से 160 R . P . M . रखी जाती है
प्रश्न 14 - वैद्यतिक वायरिंग की स्थापना एवं उसकी मरम्मत सम्बन्धी कार्य किससे कराना चाहिए
उत्तर - किसी लाइसेन्स - धारी ठेकेदार से
प्रश्न 15 - वैद्यतिक वायरिंग को किसमें विभक्त करना चाहिए
उत्तर - परिपथों में
प्रश्न 16 -लाइट एण्ड फेन उप - परिपथ का कुल लोड कितने वाट होना चाहिए -
यह लोड 800 वाट से अधिक नहीं होना चाहिए
प्रश्न 17 - लोड की गणना करते समय पॉवर सॉकेट का लोड कितना माना जाता है -
उत्तर - 1000 वाट
प्रश्न 18 - नियन्त्रक स्विच बोर्ड कक्ष के प्रवेश द्वार के निकट किस ओर स्थापित किया जाना चाहिए -
उत्तर - बायीं ओर
प्रश्न 19- स्नानघर के अन्दर किस प्रकार के स्विच लगाने चाहिए ।
उत्तर - पूर्णतया जलरोधी स्विच
प्रश्न 20 - सॉकेट सामान्यतः कितनी पिन वाला स्थापित करना चाहिए -
उत्तर - 3 पिन वाला
प्रश्न 21- पॉवर परिपथ में कितनी रेटिंग वाला सॉकेट स्थापित किया जाना चाहिए -
उत्तर - 15A 240V रेटिंग युक्त सॉकेट
प्रश्न 22- फ्यूज हमेशा किस तार में लगाया जाना चाहिए -
उत्तर - फेज तार में
प्रश्न 23 3 - फेज ए . सी . लाइन में तीनों फेजों के लिए किस रंग के तार को प्रयोग में लाना चाहिए -
उत्तर - लाल , पीले तथा नीले
प्रश्न 24 - किसी भी प्रकार की नयी स्थापित वैद्युतिक वायरिंग सप्लाई चालू करने से पूर्व किस यंत्र के द्वारा ' धारा - लीकेज ' परीक्षण अवश्य किया जाना चाहिए -
उत्तर - मैगर यन्त्र द्वारा
प्रश्न 25 - कब्जायुक्त बोर्ड की मोटाई कितनी होनी चाहिए -
उत्तर - 6 . 5 तथा 8 सेमी के मध्य Electrical Wiring
दोस्तों अगर Tecnical Switch द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग Electrician को फॉलो करे.
No comments:
Post a Comment