Video Of Day

Responsive Ads Here

Wednesday, April 1, 2020

Two way switch कनेक्शन और सीडी वायरिंग कैसे करते हैं

Two way switch कनेक्शन और  सीडी wiring कैसे करते हैं

Staircase Wiring in hindi
Staircase wiring


  टू वे स्विच 

         Two way switch  :  टू वे की wiring किस प्रकार की जाती है ये आप अच्छे से तभी समझ पाएंगे जब आप ने कभी टू वे स्विच देख रखा हो
अगर आप ने Two way स्विच देख रखी है तो निचे दिए गए Wiring diagram को देखें और समझने की कोसिस करें |
 घर की wiring या बिजली फिटिंग कैसे करे जिसमें आप अपने Invertersया मेन सप्लाई का connection किसी भी उपकरण में कर सकते थे लेकिन वह connection बहुत ही आसान और साधारण से थे जिनमें आपको मेन सप्लाई को या Inverters की सप्लाई को किसी स्विच पर जोड़ना था और स्विच का दूसरा पॉइंट उपकरण के साथ में जोड़ना था और जैसे ही हम स्विच को जब आएंगे तो मेन सप्लाई उपकरण में जाएगी और उपकरण शुरू हो जाएगा लेकिन टू वे स्विच connection इन दोनों से थोड़ा हटके है. यह The connection ऐसी जगह पर किया जाता है जहां पर दोनों बटन अलग-अलग जगह पर लगे हो और उसके साथ में LED बल्ब एक ही हो. जैसे की
:- सीढियों या रूम के लिए two way  स्विच की wiring  करते हैं ?

एक बल्ब को दो जगह से नियंत्रित कर सकते :-

There are many types of wiring which vary according to the need at different places.

Today I am going to tell you about a wiring with the help of which you can control a bulb from two places, that means you can turn on and off.


जीना wiring कैसे करें  वायरिंग का नाम :-

इस वायरिंग का नाम है - Two way Live wiring


जीना wiring क्या है ? :-


Live wiring is a wiring that is used for living, with a bulb attached to it.

Which we can control from both the bottom and the top of life.

With this, we can turn the bulb up and down and turn it off from there, which will also cost us less electricity.









जीना वायरिंग में प्रयुक्त सामग्री :-

  1. बल्ब
  2. बल्ब होल्डर,
  3.  2 way switch 
  4. वायर

जीना वायरिंग कैसे करें ? :-


इस वायरिंग में आपको पहले टू वे स्विच के मिडिल point पर फेज देना है तथा बाकी दो point को दूसरे टू वे स्विच के दोनो point से जोड़ देना है ।
अब दूसरे टू वे स्विच के मिडिल point को बल्ब होल्डर के एक प्वाइंट से जोड़ना है तथा बल्ब होल्डर के दूसरे प्वाइंट को न्यूट्रल लाइन से जोड़ना है ।
जीना वायरिंग में एक टू वे स्विच जीने के नीचे तथा एक टू वे स्विच जीने के ऊपर लगा रहता है तथा बल्ब जीने पर उचित जगह लगाया जाता है ।


नीचे दिए चित्र अनुसार तारों के कनेक्शन करें  :-


Two way switch symbol  in hindi
Two way switch 

दोस्तों अगर आप को Tecnical Switch द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी तो और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्प्यूटर की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग टेक्निकल स्विच को फॉलो करे

2 comments: