Video Of Day

Responsive Ads Here

Tuesday, April 14, 2020

iti electrician Power Distribution online test in hindi.Electrician Online Test.ITI Electrician Quiz in Hindi

इलेक्ट्रीशियन मॉक टेस्ट ,यदि आप भी आईटीआई इलेक्ट्रीशियन या इलेक्ट्रिकल से जुडी किसी प्रतियोगिता परिक्षाओ की तैयारी में लगे हे तो हम आपके लिए ऑनलाइन टेस्ट फ्री में उपलब्ध कराये हे #Power Distribution

  ITI Electrician 20 Quiz in Hindi  

1. ए . सी . रिले के ' चैटरिंग ' दोष को . . . . . . . . . . . प्रयोग करके दूर किया जा सकता है ?

 A)  U ' आकृति की क्रोड
 B) लेमिनेटेड क्रोड
 C) चल एवं अचल चुम्बकीय भागों की मैचिंग
 D) शेडिंग कुण्डली
... Answer is D ) 
Ans : ( d ) ए . सी . रिले में चैटरिंग दोष को शेडिंग कुण्डली प्रयोग करके दूर किया जा सकता है"


2. चुम्बकीय ओवरलोड रिले की तुलना में ऊष्मीय ओवरलोड रिले?

 A) अधिक तीव्र होती हैं
 B) आकार में बड़ी होती हैं
 C)अधिक धीमी होती हैं
 D) आकर में छोटी होती हैं
... Answer is C) 
Ans : ( C ) चुम्बकीय ओवरलोड रिले की तुलना में ऊष्मीय | ओवरलोड रिले अधिक धीमी होती हैं 

3. नियन्त्रण परिपथ में विभिन्न प्रकार के रिले प्रयोग किये जाते हैं । ये नियन्त्रण की आवश्यकताओं के अनुरूप पूर्व - निर्धारित अवस्थाओं में प्रचालित होते हैं । कुछ रिले , विलम्बित समय पर प्रचालित होने में सक्षम होते हैं । निम्नलिखित में से कौन - सी समय - विलम्ब रिले के रूप में प्रयुक्त होती है ?

 A) रीड रिले
 B) विद्युत - चुम्बकीय रिले
 C) क्लैपर प्रकार की आर्मेचर रिले
 D) तापीय रिले
... Answer is D) 
नियन्त्रण परिपथ में विभिन्न प्रकार के रिले प्रयोग किये जाते हैं । ये नियन्त्रण की आवश्यकताओं के अनुरूप पूर्व निर्धारित अवस्थाओं में प्रचालित होते हैं । कुछ रिले विलम्बित समय पर प्रचालित होने में सक्षम होते हैं । तापीय रिले विलम्ब रिले के रूप | में प्रयुक्त होते हैं




4.  निम्नलिखित में से कौन - सा एक तात्क्षणिक रिले है?

 A) प्रेरणी टाइप
 B) स्थायी कुण्डली प्रकार
 C) स्थायी चुम्बक चल कुण्डली टाइप
 D) थमोंकपल टाइप
... Answer is C) 
स्थायी चुम्बक चल कुण्डली टाइप रिले एक तात्क्षणिका रिले है । कुण्डली के भीतर एक आयरन प्लन्जर लगा होता है जो र चम्बकीय क्षेत्र स्थापित होने पर परिपथ को पूर्ण करता है ।"

5.  परिपथ वियोजक ( Circuit breaker ) और रिले तुलना में एच . आर . सी . फ्यूज एक बेहतर संरक्षी यानि ( Protective Device ) है?

 A) विद्युत चुम्बकीय प्रतिबलों के विषय में
 B) ऊष्मीय प्रतिबलों के विषय में
 C) दोनों ( A ) और ( B )
 D)  केवल
... Answer is C) 
Circuit Breaker और Relay की तुलना में HRM फ्यूज एक बेहतर संरक्षी युक्ति है जो उष्मीय प्रतिबलों के विषय । तथा चुम्बकीय प्रतिबल के विषय में सुरक्षा देता है ।


6. एक परिपथ विच्छेदक ( Circuit breaker ) में , आर्क ( Are ) को निम्न प्रक्रिया द्वारा पैदा किया जाता है

 A) क्षेत्रीय उत्सर्जन
 B) तापीय उत्सर्जन
 C) परिवर्तन
 D) सभी के द्वारा
... Answer is C) Ans : ( C ) एक परिपथ विच्छेदक में आर्क को परिवर्तन प्रक्रिया द्वारा उत्पन्न किया जाता है । जब परिपथ में परिवर्तन होता है तब परिपथ के टूटने के कारण आर्क उत्पन्न होता है परिपथ विच्छेदक लोड और नो लोड दोनों पर कार्य करता है ।.



7. बहुमंजिली भवनों में निम्नलिखित उद्देश्य से तड़ित चालक की व्यवस्था की जाती है ?

 A) भूकंप के स्पंदनों को संग्रहीत करने के लिए
 B) तड़ित विद्युत को , तड़ित चालक के माध्यम से पृथ्वी में भेजने के लिए
 C) विद्युत आपूर्ति लाइन से भवन को सुरक्षित रखने के लिए
 D) उपर्युक्त सभी के लिए
... Answer is B) 
Ans : ( b ) बहुमंजिल भवनों में तड़ित विद्युत को तड़ित चालक के माध्यम से पृथ्वी में भेजने के लिये लगाते हैं । तड़ित चालक ऐसे धातु का बना होता है जिसका प्रतिरोध कम हो और यह विद्युत का सबसे अच्छा चालक हो । तड़ित अवरोधक यह सीथे बिजली को जमीन में भेजते हैं"


8. तड़ित की विसर्जित करेंट होती है ।?

 A) 10 , 000 एम्पियर
 B) 1000 एम्पियर
 C) 100 एम्पियर
 D)1 माइक्राएम्पियर
... Answer is A) 
Ans : ( a ) तड़ित ( lightning ) की विसर्जित धारा 10000 Amp | होती है । तड़ित का अर्थ बादलों की बिजली से होता है । तड़ित की वजह से उच्च अर्थात् अधिवोल्टता उत्पन्न होती है । तड़ित से तीन तरह के सुरक्षा करनी पड़ती है । एक जो तड़ित को line पर आने से रोकते है दूसरे जो तड़ित को अवशोषित कर लेते हैं । तीसरे जो उसको परावर्तित कर देते हैं ।

9. वियोजक की वियोजन क्षमता आमतौर पर लिखित में व्यक्त की जाती है

 A) एम्पीयर
 B) वोल्ट
 C) मेगावाट
 D) मेगावोल्ट एम्पीयर
... Answer is D) 
सर्किट ब्रेकर की वियोजन क्षमता मेगावोल्ट एम्पियर  (MVA)  व्यक्त की जाती है । सर्किट ब्रेकर को परिपथ के श्रेणी  में व्यक्त में जोड़ा जाता है

10. किसी  फ्यूज की रेटिंग 8A है । इसका तात्पर्य है?

 A) 8A से धारा कम होने पर यह कार्य नहीं करेगा
 B) इसका प्रतिरोध 8Ω है I
 C) यह केवल तब तक कार्य करेगा जब तक धारा 8A है
 D) 8A से अधिक धारा बढ़ने पर यह पिघल जाएगा
... Answer is D) 
किसी फ्यूज की रेटिंग 8A का तात्पर्य है यदि धारा 8A होगी तो फ्यूज पिघल जायेगा और अन्य उपकरणों की न होने से रक्षा करेगा । यह किसी भी परिपथ के लाइव वायर के श्रेणी क्रम में लगाया जाता है ।"


11.लघु परिपथ की स्थिति में फ्यूज न उड़ने का कारण होता है?

 A) फ्यूज की रेटिंग कम है
 B) फ्यूज की रेटिंग बहुत अधिक है
 C) फ्यूज की रेटिंग मध्यम है
 D) इनमें से कोई नहीं
... Answer is B) 
Ans : ( b ) लघु परिपथ की स्थिति में फ्यूज न उड़ने का कारण है । के फ्यूज की रेटिंग बहुत अधिक है.


12. अतिभारण के विरुद्ध संरक्षण प्रदान करने हेतु किस रिले का प्रयोग किया जाता है

 A) प्रतिबाधा रिले
 B)विद्युत चुम्बकीय आकर्षण रिले
 C) तापीय रिले
 D) बुखोल्ज रिले
... Answer is C) 
 Ans : ( c ) अतिभारण के विरुद्ध संरक्षण प्रदान करने हेतु तापीय | रिले का प्रयोग किया जाता है । वह रिल है जिसका प्रचालन अवयव | में प्रवाहित थारा द्वारा उत्पादित ताप से होता है । ये रिले निम्न चार प्रकार के होते है । 
( 1 ) सम धात्विक पत्ती रिले |

 ( 2 ) द्विधात्विक पत्ती रिले

 ( 3 ) ताप तृत या ताप डूबे रिले

( 4 ) यूटेकिल रिले


13. परिपथ वियोजक का मूल कार्य है?

 A) आर्क का शमन करना 
 B) परिवेशी वायु का आयनन करना 
 C) आर्किग द्वारा वोल्टेज का संचरण करना 
 D)आर्क पैदा करना
... Answer is A) 
Ans : ( a ) परिपथ वियोजक का मूल कार्य आर्क का शमन करना है । परिपथ वियोजक में आर्क का समन Dil circuit Breaker ( O . C . B ) . . Air circuit Breaker ( A . C . B . ) आदि सर्किट ब्रेकर द्वारा किया जाता है ।"

14. निर्वात , तेल और वायु माध्यमों का प्रयोग निम्नलिखित में किया जाता है ?

 A) परिपथ वियोजक 
 B) रिले 
 C) CT / CT 
 D) PT / PT
... Answer is A) 
Ans : ( a ) SF6 . निति , तेल और वायु माध्यमों का प्रयोग | परिपथ वियोजक Circuit Breaker ( C - B ) में किया जाता है 


15. बिजली के झटकों से हुई क्षति की गंभीरता निम्नलिखित पर निर्भर करती है

 A)प्रतिरोध और वोल्टेज 
 B) एम्पियर और समय - अवधि 
 C) वोल्टेज और समय - अवधि 
 D) एम्पियर और प्रतिरोध  
... Answer is B) 
Ans : ( b ) बिजली के झटकों से हुई क्षति की गंभीरता एम्पियर | और समय अवधि पर निर्भर करती है ।.


16. निम्नलिखित में से किस प्रकार का परिपथ वियोजक निम्न वोल्टता और निम्न धारा के लिए अच्छा होगा?

 A)  तेल परिपथ वियोजक 
 B) मिनियेचर परिपथ वियोजक 
 C) वायु परिपथ वियोजक  
 D)  एयर ब्लास्ट परिपथ वियोजक
... Answer is B) 
Ans : ( b ) लघुरूप परिपथ वियोजक ( miniature circuit breaker ) - इस प्रकार के परिपथ वियोजक बड़े आकार के परिपथ वियोजकों का लघु रूप है । बड़े उद्योगों तथा विद्युत उपकेन्द्रों पर निम्न वोल्टता वितरण लाइनों की अति भार धारा ( overload current ) से सुरक्षा के लिए वायु परिपथ वियोजकों ( A . C . Br . ) को प्रयोग किया जाता है । आजकल घरो , कार्यालयों , उद्योगों में प्रकाश पंखा तथा एक फेजी शक्ति परिपथों को नियन्त्रित करने के लिए Miniature circuit Breaker ( M . C . Br . ) का प्रयोग बहुतायत से किया जा रहा है , बाजार में यह M . C . Br . के नाम से जाना जाता है । यह 230V तथा 440V में 40 से 60 | ऐम्पियर तथा विद्युत भार के लिये बनाये जाते हैं ।"


17. प्रेषण लाइन में तड़ित विरामक का प्रयोग निम्नलिखित के लिए किया जाता है?

 A) लाईन की सुरक्षा 
 B) सट्रांफार्मर की सुरक्षा 
 C) इनमें से दोनों 
 D)इनमें से कोई नहीं 
... Answer is C) 
Ans : ( C) प्रेषण लाइन में तड़ित विरामक का प्रयोग लाइन की । | सुरक्षा तथा ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के लिए किया जाता है .


18. ऊष्मीय ( थर्मल ) रिले निम्नलिखित सिद्धांत पर कार्य करता है

 A) यांत्रिक प्रभाव 
 B) ऊष्मीय प्रभाव 
 C) रासायनिक प्रभाव 
 D) विकिरण प्रभाव
... Answer is B) 
Ans : ( b ) ऊष्मीय ( थर्मल ) रिले ऊष्मीय प्रभाव सिद्धान्त पर कार्य | करता है । इस प्रकार की रिले में एक हीटर कुण्डली होती है । इस हीटर कुण्डली को तापन तन्तु भी कहते हैं जो कि विद्युत मोटा अथवा अन्य विद्युत मशीन की श्रेणी में संयोजित रहती है । .

19. यदि लोड का मान . . . से बढ़ जाता है तो अर्थ लीकेज  सर्किट ब्रेकर की सुविधा उपलब्ध की जानी चाहिए?

 A) 1KW 
 B) 3KW 
 C) 5 K W
 D) 10KW
... Answer is C ) 
Ans : ( c ) यदि लोड का मान 5KW से बढ़ जाता है तो अर्थलीकेज सर्किट की सुविधा उपलब्ध की जानी चाहिए ।"

20. MCB एक सर्किट को संरक्षित करता है ?

 A) केवल शॉर्ट सर्किट से 
 B) केवल अति - भार से 
 C) शॉर्ट सर्किट एवं अति - भार दोनों से 
 D)इनमें से कोई नहीं
... Answer is C) 

दोस्तों अगर आप को Tecnical Switch द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी तो और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्प्यूटर की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग टेक्निकल स्विच को फॉलो करे

No comments:

Post a Comment