रेसिस्टेन्स किसे कहते है।
हेल्लो दोस्तों उम्मीद करता हूं की आप सब ठीक हो। इलैक्ट्रोनिक्स सीखने वालो को यह जान लेना आवश्यक की इलैक्ट्रोनिक्स के बेसिक कॉम्पोनेंट कौन से है। आज हम आप को रेजिस्टेंस के बारे में बताएंगे की रेजिस्टेंस क्या है।
What Is #Resistance ? रेसिस्टेन्स क्या है। ?
किसी भी इलेक्ट्रिक सर्किट का वह कम्पोनेंट जो करंट के बहाव का विरोध करता है उसे रेजिस्टेंस कहते। इस को R से प्रदर्शित करते है इसका मात्रक Ω है।रेसिस्टेन्स (Resistance)
किसी भी इलेक्ट्रिक सर्किट का वह कम्पोनेंट जो करंट के बहाव का विरोध करता है उसे रेजिस्टेंस कहते।रेसिस्टेन्स रेसिस्टर का एक गुण है
आदमी के शरीर का रेसिस्टेन्स
अगर हम इलैक्ट्रॉन की तुलना आम आदमी से करते है तो आदमी के चलने की प्रक्रिया को करंट कह सकते है। और आदमी को चलने के लिए जिस ताकत या बल की जरुरत पड़ती है उसे वोल्टेज या (E.M.F) कह सकते है। आदमी के चलने में जो वस्तुये बाधा उत्पन करती है जैसे गुत्वाकर्षण बल वायु का प्रतिरोध बल आदि को रेसिस्टेन्स कह सकते है।और आदमी की सख्या और उनकी चलने की स्पीड से जो कार्य किया जा सकता है उसे वेटेज कह सकते है।आदमी के शरीर का रेसिस्टेन्स 50000 ओम और पानी में भीगे शरीर का रेसिस्टेन्स 10000 ओम होता है।
Ohm Law
किसी भी बंद सर्किट में बहने वाली करंट उसमे लगाए गए वोल्टेज के समानुपाती ( directly Proportional ) होता है.V=IR
जहा पर-
V= वोल्टेज को प्रदर्शित करता है
I= करंट या धारा को प्रदर्शित करता है
R= रेजिस्टेंस या प्रतिरोध को प्रदर्शित करता है
यह भी पढ़ें
रेसिस्टेन्स मुख्यतः निम्न प्रकार के होते है।
1 -कार्बन रेसिस्टर्स (Carbon Resistors)
2 -टेप्ड रेसिस्टर (Tapped Resistor )
3 -डजस्टेबिल रेसिस्टर (Adjustable Resistor )
4 -रिहोस्टेट रेसिस्टर (Rheostat Resistor )
रेजिस्टेंस या प्रतिरोध की निर्भर करता है
किसी भी चालक (कंडक्टर ) कि रेजिस्टेंस या प्रतिरोध की निर्भरता निचे लिखे हुए बातो पर निर्भर करती है -१. चालक (कंडक्टर) की लंबाई पर (On the length of the conductor)
२ चालक (कंडक्टर) की मोटाई पर(At the thickness of the conductor)
३. चालक (कंडक्टर) के तापमान (Conductor temperature )
The Resistor Colour Code Table रेजिस्टेंस या प्रतिरोध का मान ( रंगो के आधार पर)
No comments:
Post a Comment