स्विच (#Switch)
आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि What Is Electrical Switch In Hindi , Electrical Switch Types In Hindi तो आज इस पोस्ट में हम आपको इलेक्ट्रिकल स्विच के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
स्विच परिभाषा (Switch definition)
एक स्विच या कुंजी एक यांत्रिक उपकरण है जिसका उपयोग वसीयत में विद्युत सर्किट को जोड़ने या डिस्कनेक्ट करने के लिए किया जाता है। आकार और प्रकार के आधार पर कई प्रकार के स्विच होते हैं - लघु से लेकर लघु आकार और लाखों किलोवाट की शक्ति को नियंत्रित करने वाले औद्योगिक संयंत्रों के स्विच।
किसी भी इलेक्ट्रिकल सर्किट को ऑन या ऑफ करने के लिए जिस इलेक्ट्रिकल डिवाइस का इस्तेमाल होता है उसे स्विच कहते हैं जैसे कि, Push Button Switch , Toggle Switch इत्यादि . सभी स्विच का काम किसी भी सर्किट से इलेक्ट्रॉन की सप्लाई को बंद करना या शुरू करना होता है.हमारे घरों में हमें टॉगल स्विच देखने को मिलते हैं जिनकी मदद से हम हमारे घर के सभी उपकरण को शुरू या बंद कर सकते हैं जैसे कि अगर हमें फैन शुरू करना है तो हम तो कल बटन को दबाएंगे और वह दबा रह जाएगा. जिससे हमारे पंखा में सप्लाई शुरू हो जाएगी. और जब तक पंखे में सप्लाई रहेगी पंखा चलता रहेगा और जैसे ही हम पंखे की सप्लाई या स्विच बंद कर देंगे तो पंखा चलना बंद हो जाएगा .
स्विच कार्य सिद्धांत (switch working principle in hindi )
यह भी पढ़ें
स्विच के प्रकार (Types of switches)
- फ्लश स्विच (FLUSH SWITCH)
- टम्बलर स्विच (Tumbler Switch)
- पुल स्विच (Pull switch) ...
- पुश बटन स्विच (Push button Switch) ...
- टॉगल स्विच (Toggle Switch) ...
- रोटरी स्विच ( Rotary Switch) ...
- नाइफ स्विच (Knife Switch) ...
- आयरन क्लाड स्विच (Iron Clad Switch)
- सिंगल पोल सिंगल थ्रो स्विच( Single Pole Single Throw Switch)
- सिंगल पोल डबल थ्रो स्विच(Single Pole Double Throw Switch)
- डबल पोल सिंगल थ्रो स्विच(Double Pole Single Throw Switch
इस स्विच का इस्तेमाल किसी भी उपकरण पर उसकी लिमिट को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है जैसे कि अगर कोई उपकर किसी वस्तु को ऊपर या नीचे की तरफ ले कर जा रहा है
स्विच श्रेणियों
स्विच कई तरह के होते हैं लेकिन इन्हें दो तरह की श्रेणियों में बांटा गया है
- Mechanical Switches
- Electronic Switches दोस्तों अगर आप को Tecnical Switch द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी तो और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्प्यूटर की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग टेक्निकल स्विच को फॉलो करे
No comments:
Post a Comment