electric bell -
परिचय –
विधुत चुम्बक पर आधारित घन्टी विधुत घन्टी कहलाती है | यह डी० सी० , ए० सी० चालित प्रकार की होती है | ए० सी० चालित बजर (Buzzer) भी विधुत घन्टी जैसी ही कार्य करता है
2. संरचना – इसमे एक विधुत घन्टी चुम्बक घन्टी रीड, पेंच, पुश बटन आदि हिस्से होते है | पेंच व रीड का संयोजन इस प्रकार किया जाता है की विधुत चुम्बक का सर्किट इनके द्वारा ही पूरा हो |,
कार्य –
पुश बटन को दबाने पर विधुत चुम्बक की क्वायल में से करंट प्रवाह प्रारम्भ हो जाता है विधुत चुम्बक उत्तेजित हो जाती है और रीड को आकर्षित कर लेती है |रीड से जुडी धातु की गेंद घन्टी पर चोट करती है | इसी बीच, रीड का सम्बन्ध पेंच से टूट जाता है और विधुत चुम्बक का चुम्बकत्व समाप्त हो जाने से रीड वापिस उपर उठ जाती है | रीड के पुन: पेंच को छूने से पुन: करंट प्रारम्भ हो जाता है और उपरोक्त क्रिया दोहराती है |क्रिया के दोहराने की गति 25 से 50 कम्पन प्रति सेकण्ड के लगभग होती है | इस प्रकार लोहे की गेंद 25 से 50 बार प्रति सेकण्ड की गति से घन्टी पर चोट करके तीव्र ध्वनि पैदा करती है |
उपयोग –
विधुत घन्टी घरो, कार्यालयों एव होटलों आदि में पुकार घन्टी और वायरलैस यन्त्रों में संकेतक के रूप में प्रयोग की जाती है |
No comments:
Post a Comment