Video Of Day

Responsive Ads Here

Friday, August 9, 2019

Shree krishna birth anniversary samaspur azamgarh


श्री कृष्णा जन्मोत्सव समसपुर आजमगढ़

                      

समसपुर आजमगढ़

श्री कृष्णा  जन्माष्टमी आजमगढ़ मे हर साल  बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है

प्रारम्भ -9 अगस्त 2012 से मनाया जा रहा है

श्री कृष्णा  जन्माष्टमी यह हमारे गाव ही मे नही बल्कि भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी इसे पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में लिया। चूंकि भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अत: इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं।

ज्न्माष्टमी में स्त्री-पुरुष बारह बजे तक व्रत रखते हैं। इस दिन मंदिरों में झांकियां सजाई जाती है और भगवान कृष्ण को झूला झुलाया जाता है। और रासलीला का आयोजन होता है।

shri krishna samaspur azamgarh

जन्माष्टमी का व्रत व्रतराज है। इसके सविधि पालन से आज आप अनेक व्रतों से प्राप्त होने वाली महान पुण्यराशिप्राप्त कर लेंगे।

व्रजमण्डलमें श्रीकृष्णाष्टमीके दूसरे दिन भाद्रपद-कृष्ण-नवमी में नंद-महोत्सव अर्थात् श्रीकृष्ण के जन्म लेने के उपलक्षमें बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। भगवान के श्रीविग्रहपर हल्दी, दही, घी, तेल, गुलाबजल, मक्खन, केसर आदि चढाकर ब्रजवासीउसका परस्पर लेपन और छिडकाव करते हैं। वाद्ययंत्रोंसे मंगलध्वनिबजाई जाती है। भक्तजन मिठाई बांटते हैं। जगद्गुरु श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव नि:संदेह सम्पूर्ण विश्व के लिए आनंद-मंगल का संदेश देता है।

स्थान -

काली चौरा रामलीला मैदान समसपुर दीदारगन्ज आजमगढ़

भक्तगण - अजय मौर्या , कोमल यादव, बीरेंद्र गुप्ता, कुमार सोनी अजीत जयसवाल, सौरभ तिवारी, सूरज जयसवाल, विनय गुप्ता , सैलेश जयसवाल, अभिषेक मौर्या, आनंद मौर्या गौतम मौर्या, अर्जुन यादव, पंकज यादव, सूरज यादव, मुरारी यादव, नीरज यादव, ऋषि यादव गोलू यादव, धीरज यादव, अरविंद यादव, अवधेश यादव, बबलू यादव, एवं समस्त ग्रामवासी Shri Krishna Janmashtami is celebrated every year in Azamgarh with great pomp and show.

No comments:

Post a Comment